बहराइच - विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान हैं नवाबगँज क्षेत्रवासी तानाशाह जेई से परेशान होकर की पत्रकारों से शिकायत - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, November 29, 2017

बहराइच - विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान हैं नवाबगँज क्षेत्रवासी तानाशाह जेई से परेशान होकर की पत्रकारों से शिकायत

IBN24x7News  अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच  

नवाबगँज बहराइच। पावर हाउस बीटीएस मासू पुर  नवाबगँज से तंग आकर क्षेत्रवासियों ने दिया पत्रकारों को दिया ज्ञापन पावर हाउस नवाबगँज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा मजरा रामनगर के निवासियों ने कल सुबह लगभग 11:00 बजे से लाईट का चेहरा नहीं देखा है

 आए दिन रामनगर सेमरा के निवासी लाईट से हमेशा परेशान रहते हैं हमेशा बार बार लाइट ना रहने की वजह राम नगर निवासी कासिम खान ने बताया है कि राम नगर सेमरा के अंदर आने वाला चौराहा अबधूतगाँव पर नॉर्मल कनेक्शन पर लाइट पर  अधिक लोड दिया जा रहा है

   जैसे की वेल्डिंग मशीन फर्नीचर फ्रीजर आदि तमाम ऐसे वर्क किऐ जा रहे हैं जिसे लाइन बार बार कट जा रही है राम नगर निवासी मिलकर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को भी सूचना दी लेकिन Dabangg अफसरों ने सारी जानकारी को नजरअंदाज कर दिया राम नगर निवासियों का कहना है कि बिना 200 या 500 दिए बिना लाइन कटने के बाद कभी नहीं जुड़ती है

 आज नौबत यहां तक आ पहुंची है पैसा देने के बावजूद भी लैेनमैन लाईट जोड़ने से इंकार हो गए हैं जिस को फोन करो तो कंप्लेंट दर्ज करवाने को कहते हैं कंप्लेंट दर्ज करवा दो तो हपतो बीत जाते हैं लाइट नहीं आती है ऐसी परिस्थिति में जनता कहां जाए किससे कहे राम नगर निवासी पीड़ित व्यक्ति बीरबल, हुसैनी, छबबन ,आमिर अली, वारिस अली, आतिश, अकबाल, साबित राम, शमशाद, ढूंढे, मुनान खान,  मुनीर खान ,कासिम खान, कमाल खान, ग्राम व ग्राम वासियों ने मिल कर दिया IBN 24x7news  मीडिया को  ज्ञापन।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here