IBN 24x7 News
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आयोजित गु्रप सी और डी परीक्षा में नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कई दिन निगरानी के बाद एसटीएफ ने शनिवार को सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इलाहाबाद, भदोही, मिर्जापुर के इन शातिरों ने दर्जनों लोगों से तीन से पांच लाख रुपये परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए थे। शातिरों के पास से तीन प्रकार की डिवाइस, 45 ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रानिक्स गजट, स्टीकर डिवाइस, ग्यारह मोबाइल, दस सिम कार्ड समेत नकल कराने की हाईटेक सामग्री बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश टीईटी परीक्षा में भी नकल का ठेका लेते हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा बारह नवंबर रविवार को होनी है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान के मुताबिक, सूचना मिली कि हाईकोर्ट परीक्षा में नकल कराने वाला
एक गिरोह शहर में डेरा डाले है। एसटीएफ इंस्पेक्टर अजय सिंह निगरानी में जुटे। शनिवार की सुबह कर्नलगंज पुलिस के साथ टीम ने मैरी लूकस स्कूल के पास घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया। सरगना मनीष मिश्र पुत्र दयाशंकर निवासी औंता, मेजा साथियों को डिवाइस, चिप आदि देने आया था।
पूछताछ में परीक्षा में नकल कराने के हाईटेक इंतजाम का पर्दाफाश हुआ। इंस्पेक्टर अजय सिंह के मुताबिक, गिरोह ने कई राज्यों के अभ्यर्थियों से संपर्क कर नकल कराने, यहां तक की पास कराने की गारंटी देते हुए तीन से सात लाख रुपये तक वसूले थे। इनके पास से दर्जनों लोगों की आइडी, एडमिट कार्ड आदि मिले हैं। जिन लोगों से रुपये हासिल हो चुके थे सरगना शनिवार को उन्हें डिवाइस, चिप आदि देता ताकि रविवार की परीक्षा में उसे इस्तेमाल किया जा सके। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अजय सिंह, अतुल सिंह, प्रभंजन, विजय, केसी राय आदि रहे।
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आयोजित गु्रप सी और डी परीक्षा में नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कई दिन निगरानी के बाद एसटीएफ ने शनिवार को सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इलाहाबाद, भदोही, मिर्जापुर के इन शातिरों ने दर्जनों लोगों से तीन से पांच लाख रुपये परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए थे। शातिरों के पास से तीन प्रकार की डिवाइस, 45 ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रानिक्स गजट, स्टीकर डिवाइस, ग्यारह मोबाइल, दस सिम कार्ड समेत नकल कराने की हाईटेक सामग्री बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश टीईटी परीक्षा में भी नकल का ठेका लेते हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा बारह नवंबर रविवार को होनी है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान के मुताबिक, सूचना मिली कि हाईकोर्ट परीक्षा में नकल कराने वाला
एक गिरोह शहर में डेरा डाले है। एसटीएफ इंस्पेक्टर अजय सिंह निगरानी में जुटे। शनिवार की सुबह कर्नलगंज पुलिस के साथ टीम ने मैरी लूकस स्कूल के पास घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया। सरगना मनीष मिश्र पुत्र दयाशंकर निवासी औंता, मेजा साथियों को डिवाइस, चिप आदि देने आया था।
पूछताछ में परीक्षा में नकल कराने के हाईटेक इंतजाम का पर्दाफाश हुआ। इंस्पेक्टर अजय सिंह के मुताबिक, गिरोह ने कई राज्यों के अभ्यर्थियों से संपर्क कर नकल कराने, यहां तक की पास कराने की गारंटी देते हुए तीन से सात लाख रुपये तक वसूले थे। इनके पास से दर्जनों लोगों की आइडी, एडमिट कार्ड आदि मिले हैं। जिन लोगों से रुपये हासिल हो चुके थे सरगना शनिवार को उन्हें डिवाइस, चिप आदि देता ताकि रविवार की परीक्षा में उसे इस्तेमाल किया जा सके। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अजय सिंह, अतुल सिंह, प्रभंजन, विजय, केसी राय आदि रहे।
No comments:
Post a Comment