पश्चिमी चंपारण (बिहार) - एसएसबी ने 420 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारियो को किया गिरफ्तार - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 24, 2017

पश्चिमी चंपारण (बिहार) - एसएसबी ने 420 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारियो को किया गिरफ्तार

दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार)

वाल्मीकिनगर - भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वीं वाहिनी रमपुरवा के बी ओपी झंडू टोला के अधिकारियों और जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह लगभग 5:00 बजे शराब की एक बड़ी खेप जो नेपाल से भारत लाई जा रही थी

 के साथ दो शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया इस बाबत जानकारी देते हुए झंडू टोला में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संतोष चौधरी ने बताया कि  मुख्यालय कमांडेंट  के दिशा निर्देश पर  सीमा क्षेत्र के सभी बीओपी नियमित गति और चौकसी की जा रही है ताकि बिहार में जारी पूर्ण शराबबंदी अभियान को सफल बनाया जा सके तथा असामाजिक तत्वों पर भी लगाम लगाई जा सके

उन्होंने बताया कि  गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ तस्कर नेपाली शराब की खेप भारतीय क्षेत्र में लाने की फिराक में है सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर साधु घाट के पास जवानों ने नाका लगा दिया सुबह लगभग 5:00 बजे नदी तट पर  कुछ लोग नाव  से सामान उतार रहे थे जब जवानों ने ललकारा  तो  तस्कर बोरे में रखी शराब को छोड़कर  नाव के रास्ते भागने का प्रयास करने लगे हैं

 किंतु  जवानों की तत्परता से  दो तस्करों को  जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया  पकड़े गए दोनों तस्वीर की पहचान ध्रुव बीन  पिता  जगन्नाथ बीन  उम्र लगभग 26 साल झंडू टोला निवासी तथा  प्रेम कुमार महतो पिता सरयू महतो ग्राम  भुतहा  पोस्ट सोओगी बरवा  जिला महाराजगंज  उत्तर प्रदेश  के रूप में की गई है  जब शराब और तस्कर को स्थानीय थाने को सौंप दिया गया है

 इस बाबत  बाल्मीकिनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष  दिनेश कुमार ने बताया कि  नई उत्पाद अधिनियम के तहत  थाना कांड संख्या 115 बटा 17 दर्ज करते हुए  जांच शुरू कर दी गई है SSB की इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक संतोष चौधरी ने किया है इस अवसर पर जवानों में अपूर्वा लहान श्यामलाल गोविंद चंद सेठी राजकुमार राम सुनील घोष सौरभ कुमार चंद्रपाल आदि शामिल रहे हैं

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here