बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
चौतरवा:- प०च० अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा ने मंगलवार को प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के दो जीविका समूहों के बीच 1.44 लाख रुपये की राशि का चेक वितरित किया. पतिलार पंचायत के वार्ड नं. 17 लक्ष्मीपुर गांव स्थित समाजसेवी माजिस्टर यादव के दरवाजे पर संपन्न कार्यक्रम में एसडीएम ने गंगा जीविका व शांति जीविका समूह के अध्यक्षों, शारदा देवी समेत दो समूहों के बीच 1.44 लाख रुपये की राशि का चेक 24 लोगों के बीच वितरित किया।
उन्होंने कहा कि जीविका समूह के लोगों द्वारा शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. शौचालय निर्माण में लगभग बारह हजार रुपये की राशि सरकारी स्तर पर देना है।वैसे जीविका समूह के कार्यकर्ताओं ने लोगों में जागरुकता अभियान चलाकर शौचालय निर्माण में अहम सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि छह-छह हजार रुपये की चेक राशि बांटी गयी है।
शेष राशि शौचालय निर्माण संपन्न हो जाने पर एक मुश्त रूप से दी जायेगी. एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि खुले में शौच नहीं करें. अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण करावें. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने लोगों को जागरुक करते हुए शीघ्र ही शौचालय निर्माण कराने की अपील की।एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व ग्रामीणों से कहा कि अपने-अपने घरों में शीघ्र ही शौचालय निर्माण करा कर अनुमंडल प्रशासन को सहयोग करें. इस अवसर पर जीविका समूह के दर्जनों कार्यकर्ता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीण उपस्थित रहे
चौतरवा:- प०च० अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा ने मंगलवार को प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के दो जीविका समूहों के बीच 1.44 लाख रुपये की राशि का चेक वितरित किया. पतिलार पंचायत के वार्ड नं. 17 लक्ष्मीपुर गांव स्थित समाजसेवी माजिस्टर यादव के दरवाजे पर संपन्न कार्यक्रम में एसडीएम ने गंगा जीविका व शांति जीविका समूह के अध्यक्षों, शारदा देवी समेत दो समूहों के बीच 1.44 लाख रुपये की राशि का चेक 24 लोगों के बीच वितरित किया।
उन्होंने कहा कि जीविका समूह के लोगों द्वारा शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. शौचालय निर्माण में लगभग बारह हजार रुपये की राशि सरकारी स्तर पर देना है।वैसे जीविका समूह के कार्यकर्ताओं ने लोगों में जागरुकता अभियान चलाकर शौचालय निर्माण में अहम सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि छह-छह हजार रुपये की चेक राशि बांटी गयी है।
शेष राशि शौचालय निर्माण संपन्न हो जाने पर एक मुश्त रूप से दी जायेगी. एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि खुले में शौच नहीं करें. अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण करावें. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने लोगों को जागरुक करते हुए शीघ्र ही शौचालय निर्माण कराने की अपील की।एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व ग्रामीणों से कहा कि अपने-अपने घरों में शीघ्र ही शौचालय निर्माण करा कर अनुमंडल प्रशासन को सहयोग करें. इस अवसर पर जीविका समूह के दर्जनों कार्यकर्ता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीण उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment