निर्मली सुपौल(बिहार) - पुलिस ने छापेमारी कर 138 लीटर विदेशी शराब व 28 बोतल नेपाली शराब बरामद - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 9, 2017

निर्मली सुपौल(बिहार) - पुलिस ने छापेमारी कर 138 लीटर विदेशी शराब व 28 बोतल नेपाली शराब बरामद

रिपोटर,ललन कुमार निराला ibn24x7news

निर्मली सुपौल -  थानाक्षेत्र अन्तर्गत खोरमा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात्रि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व पुलिस निरीक्षक शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर 138 लीटर विदेशी शराब व 28 बोतल नेपाली शराब बरामद किया जबकि गृहस्वामी शराब कारोबारी अशोक कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारीनुसार एसडीपीओ संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मरौना के खोरमा गांव में शराब का अवैध कारोबार होता है और शराब की बड़ी खेत वहां रखी हुई है ।

 इसी पर एसडीपीओ श्री कुमार ने पुलिस इंस्पेक्टर श्री सिंह व पुलिस बल के साथ खोरमा गांव निवासी अशोक कुमार
यादव के घर छापेमारी की तो मवेशी घर के फर्श में तहखाना बना हुआ देखा। जिसे बाद पुलिस ने जब उक्त तहखाने की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देख सभी हैरान रह गए। तहखाने के अंदर शराब की बोतले भरी हुई थी। उक्त शराब की बोतलों को जब बाहर निकाला गया तो उसमें रॉयलस्टेज की 750 एमएल की 118 बोतल, 375 एमएल की 111 बोतल, 180 एमएल की 44 बोतल और नेपाल निर्मित शराब मामाश्री की 300 एमएल की 28 बोतल शराब बरामद हुई। सभी 301 बोतल शराब बरामद करते हुए गृहस्वामी अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर मरौना थाना लाया गया।

पूछने पर मरौना थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरूद्ध कांड संख्या 121/017 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि कोसी का दियारा क्षेत्र होने की वजह से शराब के तस्कर नदी व अन्य रास्तों द्वारा शराब की तस्करी कर शराब का अवैध कारोबार करने का प्रयास करते हैं परन्तु शराब कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु पुलिस सदैव तत्पर रहती है, जिस वजह से शराब कारोबारी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाते हैं। कहा कि किसी भी सूरत में शराबबंदी को कायम रखा जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here