इलाहाबाद - एक दर्जन बूथों पर 10 फीसदी मतदान भी नहीं - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 30, 2017

इलाहाबाद - एक दर्जन बूथों पर 10 फीसदी मतदान भी नहीं

रिपोर्ट  शिव विशाल पाण्डेय IBN24x7 News

इलाहाबाद - नगर निगम में मेयर और पार्षदी के लिए बूथवार हुए मतदान के आंकड़े काफी चौंकाने और निराश करने वाले हैं। एक दर्जन बूथों पर 10 फीसदी मतदान भी नहीं हुआ। 15 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों की संख्या दो दर्जन से अधिक है। खास यह कि ये कम मतदान वाले ज्यादातर बूथ पॉश इलाके में हैं।

निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय बेगम सराय में तो मात्र 3.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस विद्यालय के बूथ संख्या 306 पर कुल 1006 मतदाता हैं लेकिन इनमें से 31 लोगों ने ही वोटिंग की। कमला नेहरू रोड स्थित केपी गर्ल्स इंटर कालेज के बूथ संख्या 259 पर भी मात्र 5.59 प्रतिशत मत पड़े। वहां कुल 1305 में से 73 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया।

 अल्लापुर के एसएस कान्वेंट स्कूल के बूथ 172 पर भी मात्र 6.07 प्रतिशत वोट पड़ा। वहां कुल 923 में से 56 ने ही मताधिकार का उपयोग किया। अशोक नगर स्थित स्वामी विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल के बूथ संख्या 31 पर कुल 1471 में से 111 लोगों ने ही वोट डाले। इस विद्यालय के बूथ संख्या 27 पर भी मात्र 9.75 फीसदी ने मताधिकार का उपयोग किया।

इनके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजापुर के बूथ संख्या 101, जयंतीपुर के एमवी कान्वेंट स्कूल के 34, एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के 124, रमा देवी इंटर कालेज के 699 बूथ पर भी 10 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। हालांकि बेगम सराय के अमृत गर्ल्स हाईस्कूल, शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय हाईस्कूल के बूथ 193, ब्राइट स्टार प्राथमिक विद्यालय के 219 और 220, नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीनपुर के 236, आर्य कन्या डिग्री कालेज के बूथ 412 आदि बूथों पर 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here