संवाददाता- मो0 आलम शेख IBN 24x7 News
भेलसर(फैजाबाद) - कोतवाली रूदौली व् पटरंगा थाने की पुलिस को एक बडी सफलता हासिल हुई। बुधवार को दस लीटर कच्ची शराब सहित एक एक युवक को गिरफतार किया गया।
कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह यादव के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली रूदौली की पुलिस ने छापेमारी कर इमली पटवन मजरे जसमंड निवासी जसवंत पुत्र कल्लू को 20 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी के
रंगे हाथों ग्रिफ्तार कर धरा 60(2) इकसाइज एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया गया।पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह व् हेड कानिस्टबिल अवधेश कुमार व् कानिस्टबिल आदर्श कुमार सिंह शामिल रहे। दूसरा मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंड़ा गांव का है।
बुधवार को गेरौंड़ा गांव में पहुंचे उप निरीक्षक चंद भूषड़ सिहं राठौर हमराही शैलेंद्र कुमार ने आरोपी महादेव उर्फ भोले पुत्र रामेश्वर को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से भट्टी सहित दस लीटर कच्ची शराब बरामद किया है उप निरीक्षक चंद भूषड़ सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आज जेल भेज दिया गया है।
भेलसर(फैजाबाद) - कोतवाली रूदौली व् पटरंगा थाने की पुलिस को एक बडी सफलता हासिल हुई। बुधवार को दस लीटर कच्ची शराब सहित एक एक युवक को गिरफतार किया गया।
कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह यादव के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली रूदौली की पुलिस ने छापेमारी कर इमली पटवन मजरे जसमंड निवासी जसवंत पुत्र कल्लू को 20 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी के
रंगे हाथों ग्रिफ्तार कर धरा 60(2) इकसाइज एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया गया।पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह व् हेड कानिस्टबिल अवधेश कुमार व् कानिस्टबिल आदर्श कुमार सिंह शामिल रहे। दूसरा मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंड़ा गांव का है।
बुधवार को गेरौंड़ा गांव में पहुंचे उप निरीक्षक चंद भूषड़ सिहं राठौर हमराही शैलेंद्र कुमार ने आरोपी महादेव उर्फ भोले पुत्र रामेश्वर को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से भट्टी सहित दस लीटर कच्ची शराब बरामद किया है उप निरीक्षक चंद भूषड़ सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आज जेल भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment