सुल्तानपुर - राहुलनगर सिंटू तिवारी हत्या कांड में 10 लोगों के खिलाफ नामजद fir दर्ज - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 27, 2017

सुल्तानपुर - राहुलनगर सिंटू तिवारी हत्या कांड में 10 लोगों के खिलाफ नामजद fir दर्ज

रिपोर्ट विमल कुमार दूबे IBN24x7 News सुलतानपुर

कल अखण्डनगर थाना क्षेत्र के राहुलनगर बाजार में सतीश तिवारी की हत्या हुई थी जिसमे पुलिस के काफी कड़ी मेहनत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज गया था। फिर लाश को रात लगभग 3 बजे सिंटू के परिवार को सौप दिया गया ।

परिवारीजनों ने  शव को 27 को सुबह अपने ग्रामीण श्मशान घाट नेमपुर मझुई नदी के तट पर जलाकर उनका दाह संस्कार किया। आज भी राहुलनगर बाजार में सनसनी का खेज बरकरार है मृतक के चाचा प्रमोद तिवारी ने 26 नवम्बर को शाम को 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी ।जिसमे दो लोगों को सजोश कर्ताओं के रूप में शामिल किया गया है।

 तहरीर में ज्यादा तर लोगो के नाम 2004 में हुई  मौत संजय यादव और राधे यादव के करीबी बताये जा रहे है । थाना अध्यक्ष अखण्डनगर ने बताया की सेल्हुपर निवासी राजेश यादव , प्रकाश यादव ,बजरंगी यादव ,और तजुद्दीनपुर के उपकार सिंह ,पप्पूसिंह, लोहा सिंह, और दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बस्ती पहाड़ पुर निवासी बीरू केवट ,समेत 10 को नामजद किया गया है ।

तथा अखण्डनगर थाना क्षेत्र के सेल्हुपर  निवासी अशोक यादव,व् रामसूरत यादव दो लोगों को साजिशकर्ता के रूप में नामजद है बाजार में दूकाने बन्द है आवागमन चालू कर दिया गया है मौके पर पुलिस के कई जवान ड्यूटी दे रहे है । परिवारिजनो और सिंटू की पत्नी का कहना है की जब तक हत्यारों को इसकी सजा नही दी जायेगी तब तक मुझे शान्ति नही है । क्राइम ब्रांच प्रभारी आजाद सिंह केशरी हत्यारों की तलाश और हत्यारों को पकड़कर घटना को अंजाम देने वाले का कारण पता करने में भरपूर कोशिश में लगे है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here