रिपोर्ट दिवाकर कुमार
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
बगहा पश्चिमी चंपारण - TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (गोपगुट) के बैनर तले सैकड़ो संयमित किंतु आक्रोशित शिक्षक प्रशिक्षु समूह का सामना आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष भी ना कर सके ! प्रशिक्षु शिक्षकों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सामने जोरदार आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन व बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार नारेवाजी भी की गई। TSUNSS संघ एवं प्रशिक्षु शिक्षकों के नारे के बीच BSEB के परीक्षा नियंत्रक श्री
सुरेश सिन्हा ने वार्ता के लिए प्रतिनिधि मंडल को आंमत्रित किया तथा परीक्षा नही होने पर खेद जताते हुए कहा कि किसी भी हालत में छठ के बाद परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।
उक्त बातें TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बिहार (गोपगुट) के प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश प्रवक्ता सह पश्चिम चम्पारण जिला प्रभारी अश्विनी पाण्डेय नें दी !
जिसकी सूचना संघ के पश्चिम चम्पारण जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार राउत नें दी !
*संगठन में शक्ति और संघर्ष से जीत*
उन्होने बताया कि यह TSUNSS बिहार (गोपगुट) संगठन एवं संघर्ष की जीत है !
बोर्ड द्वारा पुनः 28 अक्टूबर को विस्तॄत वार्ता हेतू संघ /प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया है तथा यह आश्वस्त किया गया कि 05 नवम्बर 2017 के पूर्व/ तक बोर्ड के वेबसाइट पर परीक्षा की पूर्ण जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति के रुप में प्रकशित कर दी जाएगी !
ज्ञातव्य हो कि D.EL.ED सत्र 2014-16/15-17 की लम्बित परीक्षा कराने हेतू TSUNSS बिहार (गोपगुट) संघ एवं प्रतिनिधि मंडल विगत कई माह से लगातार बोर्ड का चक्कर लगाता रहा लेकिन आश्वासन ही मिला जिससे शिक्षकों के धैर्य का बाँध टूट गया ।
संघ ,शीर्ष नेतृत्व एवं विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया !
=संघ के प्रतिनिधि मंडल को बोर्ड द्वारा 31ऑक्टूबर तक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा काआश्वाशन
=प्रशिक्षु शिक्षकों का बिहार बोर्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
=प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों की अंतिम परीक्षा की तिथि अविलंब घोषित करो-TSUNSS
पटना:-आज दिनांक 23.10.2017 दिन सोमवार को TET-STET उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के बैनर तले D.EL.Ed सत्र 2014-16 एवं 2015-17 के प्रशिक्षु शिक्षकों ने आकोशपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की। जिसका नेतृत्व संघ के प्रदेश सचिव-सैयद शाकिर इमाम,अमित कुमार,नाजिर हुसैन,मितेन्दु संघ के अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया ।
उक्त अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों कि अन्तिम परीक्षा की तिथि अविलंब घोषित करने की मांग की।
ज्ञात हो कि प्रदेश के विभिन्न DIET, PTEC व BIET से सत्र 2014-16 व 2015-2017 में हजारों नियोजित ट्रेट शिक्षकों ने डी.एल.एड प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया हैं लेकिन बोर्ड व विभाग की उदासीनता व लापरवाही के कारण उनकी सत्रत परीक्षा नही ली जा रही हैं,जिसकी वजह से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों को भी अप्रशिक्षित होने का देश झेलना पड़ रहा हैं।और ग्रेड पे सहित अन्य लाभ से वंचित हो रहे हैं।
इस अवसर पर अपने मांग पत्र के साथ साथ का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव से मिला।प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेश सचिव अमित कुमार,सैयद शाकिर इमाम,नाजिर हुसैन,प्रदेश प्रवक्ता-अश्विनी पाण्डे, प्रदेश कोषाध्यक्ष-मितेन्दु,प्रमोद कुमार मण्डल,राधा रमन झा,शैलेन्द्र कुमार,शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल के स्पष्ट रूप से बोर्ड द्वारा आश्वस्त कराया गया कि उक्त परीक्षा का कार्यक्रम 31 ऑक्टूबर तक घोषित कर दिया जाएगा।
*प्रदेश अध्यक्ष*
*मार्कण्डय पाठक*
*प्रदेश उपाध्यक्ष*
*राजू सिह *प्रदेश महासचिव*
*अमित राय*
*प्रदेश सचिव*
*कुन्दन कुमार नवीन*
*अमित कुमार*
*सैयद साकिर इमाम*
*रौशन कुमार झा*
*अभिषेक कुमार भगत*
*मो.नाजिर हुसैन*
*संजीत कुमार गुड्डू*
*प्रदेश मीडिया प्रभारी*
*राहुल विकास*
*प्रदेश प्रवक्ता*
*शैलेन्द्र कुमार*
*प्रदेश प्रबंधक समिति सदस्य*
*प्रमोद कुमार*
*जयप्रकाश सिंह*
*प्रदेश कोषाध्यक्ष*
*मितेन्दु*
मोo औरंगजेब रजा
(राज्य कार्यकारिणी सदस्य)
चंचल अविनाश सुधांशु
(जिलाध्यक्ष)
राजेश कुमार राय
(जिला महासचिव)
*सुनिल राउत*
*जिला सोशल मीडिया प्रभारी*
*TSUNSS बिहार पo चo*
*(गोपगुट)*
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
बगहा पश्चिमी चंपारण - TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (गोपगुट) के बैनर तले सैकड़ो संयमित किंतु आक्रोशित शिक्षक प्रशिक्षु समूह का सामना आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष भी ना कर सके ! प्रशिक्षु शिक्षकों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सामने जोरदार आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन व बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार नारेवाजी भी की गई। TSUNSS संघ एवं प्रशिक्षु शिक्षकों के नारे के बीच BSEB के परीक्षा नियंत्रक श्री
सुरेश सिन्हा ने वार्ता के लिए प्रतिनिधि मंडल को आंमत्रित किया तथा परीक्षा नही होने पर खेद जताते हुए कहा कि किसी भी हालत में छठ के बाद परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।
उक्त बातें TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बिहार (गोपगुट) के प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश प्रवक्ता सह पश्चिम चम्पारण जिला प्रभारी अश्विनी पाण्डेय नें दी !
जिसकी सूचना संघ के पश्चिम चम्पारण जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार राउत नें दी !
*संगठन में शक्ति और संघर्ष से जीत*
उन्होने बताया कि यह TSUNSS बिहार (गोपगुट) संगठन एवं संघर्ष की जीत है !
बोर्ड द्वारा पुनः 28 अक्टूबर को विस्तॄत वार्ता हेतू संघ /प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया है तथा यह आश्वस्त किया गया कि 05 नवम्बर 2017 के पूर्व/ तक बोर्ड के वेबसाइट पर परीक्षा की पूर्ण जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति के रुप में प्रकशित कर दी जाएगी !
ज्ञातव्य हो कि D.EL.ED सत्र 2014-16/15-17 की लम्बित परीक्षा कराने हेतू TSUNSS बिहार (गोपगुट) संघ एवं प्रतिनिधि मंडल विगत कई माह से लगातार बोर्ड का चक्कर लगाता रहा लेकिन आश्वासन ही मिला जिससे शिक्षकों के धैर्य का बाँध टूट गया ।
संघ ,शीर्ष नेतृत्व एवं विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया !
=संघ के प्रतिनिधि मंडल को बोर्ड द्वारा 31ऑक्टूबर तक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा काआश्वाशन
=प्रशिक्षु शिक्षकों का बिहार बोर्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
=प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों की अंतिम परीक्षा की तिथि अविलंब घोषित करो-TSUNSS
पटना:-आज दिनांक 23.10.2017 दिन सोमवार को TET-STET उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के बैनर तले D.EL.Ed सत्र 2014-16 एवं 2015-17 के प्रशिक्षु शिक्षकों ने आकोशपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की। जिसका नेतृत्व संघ के प्रदेश सचिव-सैयद शाकिर इमाम,अमित कुमार,नाजिर हुसैन,मितेन्दु संघ के अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया ।
उक्त अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों कि अन्तिम परीक्षा की तिथि अविलंब घोषित करने की मांग की।
ज्ञात हो कि प्रदेश के विभिन्न DIET, PTEC व BIET से सत्र 2014-16 व 2015-2017 में हजारों नियोजित ट्रेट शिक्षकों ने डी.एल.एड प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया हैं लेकिन बोर्ड व विभाग की उदासीनता व लापरवाही के कारण उनकी सत्रत परीक्षा नही ली जा रही हैं,जिसकी वजह से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों को भी अप्रशिक्षित होने का देश झेलना पड़ रहा हैं।और ग्रेड पे सहित अन्य लाभ से वंचित हो रहे हैं।
इस अवसर पर अपने मांग पत्र के साथ साथ का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव से मिला।प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेश सचिव अमित कुमार,सैयद शाकिर इमाम,नाजिर हुसैन,प्रदेश प्रवक्ता-अश्विनी पाण्डे, प्रदेश कोषाध्यक्ष-मितेन्दु,प्रमोद कुमार मण्डल,राधा रमन झा,शैलेन्द्र कुमार,शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल के स्पष्ट रूप से बोर्ड द्वारा आश्वस्त कराया गया कि उक्त परीक्षा का कार्यक्रम 31 ऑक्टूबर तक घोषित कर दिया जाएगा।
*प्रदेश अध्यक्ष*
*मार्कण्डय पाठक*
*प्रदेश उपाध्यक्ष*
*राजू सिह *प्रदेश महासचिव*
*अमित राय*
*प्रदेश सचिव*
*कुन्दन कुमार नवीन*
*अमित कुमार*
*सैयद साकिर इमाम*
*रौशन कुमार झा*
*अभिषेक कुमार भगत*
*मो.नाजिर हुसैन*
*संजीत कुमार गुड्डू*
*प्रदेश मीडिया प्रभारी*
*राहुल विकास*
*प्रदेश प्रवक्ता*
*शैलेन्द्र कुमार*
*प्रदेश प्रबंधक समिति सदस्य*
*प्रमोद कुमार*
*जयप्रकाश सिंह*
*प्रदेश कोषाध्यक्ष*
*मितेन्दु*
मोo औरंगजेब रजा
(राज्य कार्यकारिणी सदस्य)
चंचल अविनाश सुधांशु
(जिलाध्यक्ष)
राजेश कुमार राय
(जिला महासचिव)
*सुनिल राउत*
*जिला सोशल मीडिया प्रभारी*
*TSUNSS बिहार पo चo*
*(गोपगुट)*
No comments:
Post a Comment