रिपोर्ट दिवाकर कुमार
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च:-बगहा नगर परिषद के बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत,बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे। बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर बगहा थानाध्यक्ष ने जनसभा की एक बैठक की। बगहा नगर थानाध्यक्ष अयूब खाँ ने जानकारी
दी कि बगहा शहर के गोडियापट्टी और मस्तानटोली मुल्ला में बैठक किया गया।इस जनसभा में बिहार सरकार के मुखिया नीतिश कुमार के किए गए संकल्प को बताया गया, कि अब से जो लोग अपने घरों में शादी करें ,तो बिना दान दहेज का करें और इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे व्यस्क हों।बैठक में नगर परिषद के सभाध्यक्ष प्रतिनिधि अधिवक्ता अफरोज आलम,वार्ड पार्षद राहुल सिंह, शफीक मियाँ आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च:-बगहा नगर परिषद के बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत,बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे। बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर बगहा थानाध्यक्ष ने जनसभा की एक बैठक की। बगहा नगर थानाध्यक्ष अयूब खाँ ने जानकारी
दी कि बगहा शहर के गोडियापट्टी और मस्तानटोली मुल्ला में बैठक किया गया।इस जनसभा में बिहार सरकार के मुखिया नीतिश कुमार के किए गए संकल्प को बताया गया, कि अब से जो लोग अपने घरों में शादी करें ,तो बिना दान दहेज का करें और इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे व्यस्क हों।बैठक में नगर परिषद के सभाध्यक्ष प्रतिनिधि अधिवक्ता अफरोज आलम,वार्ड पार्षद राहुल सिंह, शफीक मियाँ आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment