रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news
बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च. बगहा नगर के"नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने सभी गैर राजनीतिक और राजनीतिक संगठनों से निवेदन किया कि संगठन या संघ का निर्माण किसी निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु किया जाता है। जिसका आमतौर पर सीधा संबंध सामाजिक हित से होता है ।मैंने "मेरा भगत सिंह और मेरा सुभाष लौटा" दो शीर्षक के तले बगहा अनुमंडल में
बनाए गए सभी सामाजिक संगठनों से एक निवेदन किया था कि क्या हम लोग बगहा में लेटलतीफी से हो रहे रेल परिचालन , रेलों के ठहराव या उपयुक्त ट्रेन न होने से बिहार के उत्तरवर्ती क्षेत्रों में जिन कठिनाइयों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है ,पर विचार के लिए अनुरोध किया था। पर कोई सार्थक पहल आप संगठनों के संचालकों द्वारा नहीं मिल पाया। मैं पुनः आप सभी से अनुरोध करता हूं कि सबसे पहले विभिन्न संगठनों के वरीय अधिकारी जैसे अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष और सलाहकार ,आप सभी के द्वारा सुझाए गए स्थान पर निर्धारित तिथि को बैठे । जिसमें रमेश कुमार फौजी जो पूर्व से रेल परिचालन को व्यवस्थित करने में लगे हैं उनको भी संपर्क सूत्र से बुलाया जाए। ताकि कार्यक्रम का एक रूपरेखा तैयार हो। आप जानते हैं कि संघे शक्ति युगे -युगे, इसी आधार पर हम सभी मिलकर जिस कार्य को अंजाम दे पाएंगे। वह अलग- अलग शायद संभव ना हो।इस सभा को राजनीतिक रुप न देते हुए ,आम नागरिक की हैसियत से एक होकर हम सभी रेल परिचालन के लिए अपना सहयोग दे सकते हैं ।आप सभी से निवेदन है कि आगामी सभा का स्थल और तिथि आप सभी निर्धारित करके जरुर सूचित करेंगे।
बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च. बगहा नगर के"नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने सभी गैर राजनीतिक और राजनीतिक संगठनों से निवेदन किया कि संगठन या संघ का निर्माण किसी निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु किया जाता है। जिसका आमतौर पर सीधा संबंध सामाजिक हित से होता है ।मैंने "मेरा भगत सिंह और मेरा सुभाष लौटा" दो शीर्षक के तले बगहा अनुमंडल में
बनाए गए सभी सामाजिक संगठनों से एक निवेदन किया था कि क्या हम लोग बगहा में लेटलतीफी से हो रहे रेल परिचालन , रेलों के ठहराव या उपयुक्त ट्रेन न होने से बिहार के उत्तरवर्ती क्षेत्रों में जिन कठिनाइयों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है ,पर विचार के लिए अनुरोध किया था। पर कोई सार्थक पहल आप संगठनों के संचालकों द्वारा नहीं मिल पाया। मैं पुनः आप सभी से अनुरोध करता हूं कि सबसे पहले विभिन्न संगठनों के वरीय अधिकारी जैसे अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष और सलाहकार ,आप सभी के द्वारा सुझाए गए स्थान पर निर्धारित तिथि को बैठे । जिसमें रमेश कुमार फौजी जो पूर्व से रेल परिचालन को व्यवस्थित करने में लगे हैं उनको भी संपर्क सूत्र से बुलाया जाए। ताकि कार्यक्रम का एक रूपरेखा तैयार हो। आप जानते हैं कि संघे शक्ति युगे -युगे, इसी आधार पर हम सभी मिलकर जिस कार्य को अंजाम दे पाएंगे। वह अलग- अलग शायद संभव ना हो।इस सभा को राजनीतिक रुप न देते हुए ,आम नागरिक की हैसियत से एक होकर हम सभी रेल परिचालन के लिए अपना सहयोग दे सकते हैं ।आप सभी से निवेदन है कि आगामी सभा का स्थल और तिथि आप सभी निर्धारित करके जरुर सूचित करेंगे।
No comments:
Post a Comment