रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news बिहार पटना
पटना का सुपरस्पेस्लिस्ट कहा जाने वाला ईश्वर दयाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मायानंद प्रसाद ने बिहार के कटिहार जिले में एक एसआरएम वरपीस हॉस्पिटल खोला जिसका उदघाटन भारत के तत्कालीन राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने किया था l कटिहार जिले के रहने वाले स्थानीय निवासी डॉ शमीम अली के द्वारा इस अस्पताल का रेंट अग्रीमेंट 1100 पर महीना तय हुआ था
11 साल के लिए, लेकिन इस अस्पताल को अभी 09 महीने भी नही हुए की डॉ शमीम द्वारा इस अस्पताल में ताला लगा दिया गया lइस अस्पताल में उस उक्त ताला लगाया जिस उक्त अस्पताल मरीजो से भरा पड़ा था l डॉ शमीम द्वारा
बाहर से कुछ गुंडों को बुलाकर मरीजो के साथ मारपीट कर बाहर भगा दिया गया l डॉ मायानंद प्रसाद ने इस अस्पताल को बनाने के लिए अपने घर,जमींन तक गिरवी रख कर बैंक से लोन ले लिया है l अब डॉ दंपति ने बताया कि अब हमारे पास मारने के सिवाय कोई रास्ता नही है
l उन्होंने न्याय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक से मुलाक़ात की लेकिन नतीजा कुछ भी नही हुआ l आपको बताते चले की डॉ मायानंद प्रसाद जी की पत्नी अनामिका पासवान बिहार प्रदेश से हम पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष भी है, फिर भी उन्हें कही से न्याय नही मिला l अगर सरकार महिलाओं की सम्मान की बात करती है तो आज इस महिला के साथ कोई क्यों नही खड़ा है ? क्योंकि ये महिला और इनका पूरा परिवार एक दलित परिवार से आता है l सरकार जवाब दे की जिस दलित और अतिपिछड़ा की बात करते है क्या वो सिर्फ खोखले दावे है l
पटना का सुपरस्पेस्लिस्ट कहा जाने वाला ईश्वर दयाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मायानंद प्रसाद ने बिहार के कटिहार जिले में एक एसआरएम वरपीस हॉस्पिटल खोला जिसका उदघाटन भारत के तत्कालीन राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने किया था l कटिहार जिले के रहने वाले स्थानीय निवासी डॉ शमीम अली के द्वारा इस अस्पताल का रेंट अग्रीमेंट 1100 पर महीना तय हुआ था
11 साल के लिए, लेकिन इस अस्पताल को अभी 09 महीने भी नही हुए की डॉ शमीम द्वारा इस अस्पताल में ताला लगा दिया गया lइस अस्पताल में उस उक्त ताला लगाया जिस उक्त अस्पताल मरीजो से भरा पड़ा था l डॉ शमीम द्वारा
बाहर से कुछ गुंडों को बुलाकर मरीजो के साथ मारपीट कर बाहर भगा दिया गया l डॉ मायानंद प्रसाद ने इस अस्पताल को बनाने के लिए अपने घर,जमींन तक गिरवी रख कर बैंक से लोन ले लिया है l अब डॉ दंपति ने बताया कि अब हमारे पास मारने के सिवाय कोई रास्ता नही है
l उन्होंने न्याय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक से मुलाक़ात की लेकिन नतीजा कुछ भी नही हुआ l आपको बताते चले की डॉ मायानंद प्रसाद जी की पत्नी अनामिका पासवान बिहार प्रदेश से हम पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष भी है, फिर भी उन्हें कही से न्याय नही मिला l अगर सरकार महिलाओं की सम्मान की बात करती है तो आज इस महिला के साथ कोई क्यों नही खड़ा है ? क्योंकि ये महिला और इनका पूरा परिवार एक दलित परिवार से आता है l सरकार जवाब दे की जिस दलित और अतिपिछड़ा की बात करते है क्या वो सिर्फ खोखले दावे है l
No comments:
Post a Comment