*घर मे घुसकर दुष्कर्म, एक माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, October 3, 2017

*घर मे घुसकर दुष्कर्म, एक माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा*

पीड़िता की तहरीर पर सोमवार को दर्ज हुआ मुकदमा
संवाददाता-मो0 आलम के साथ अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट
Ibn24x7news


भेलसर( फ़ैजाबाद)
मवई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता ने घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है । मवई पुलिस ने महिला की तहरीर पर सोमवार को एक पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है ।
मवई थाना क्षेत्र के एक गांव  (महमुदमऊ)निवासी एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति दिल्ली शहर में रहते है और 25 अगस्त को रात में करीब 10 बजे घर के सामने ही रहने वाले रोहित गौतम पुत्र परशुराम अकेली पाकर दीवाल के सहारे अमरूद के पेड़ पर चढ़ कर घर मे कूद गए और जबरन उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की । महिला का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन सम्बन्ध बनाया और धमकी दिया कि अगर किसी से बताया तो जान से मार् देंगे । इसकी जानकारी जब दिल्ली शहर में रह रहे पति को बताया तो उन्होंने पहले भय से किसी को कुछ बताने से मना कर दिया ।जब पिछले दिनों पति वापस आए तो सारी व्यथा बताई और 2 अक्टूबर को थाने पर शिकायत दर्ज कराई है ।इस सम्बंध में मवई थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया महिला की तहरीर पर आरोपी युवक रोहित गौतम निवासी चमारिन पुरवा मजरे महमुदमऊ को उपनिरीक्षक सोहन लाल पुष्कर ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है ।और आईपीसी 376,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here