संपादक श्री राम शर्मा
ibn24x7news
गोरखपुर - खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर के टोला ककना मे शुक्रवार की सुबह 5 बजे पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला ने मिट्टी का तेल छिड़ककर ससुराल में ही आग लगा ली महिला को चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर किसी तरह आग बुझाए।सुचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस के अभाव में टैम्पो से महिला को जिला अस्पताल पहुचाया गया महिला की हालात गंभीर बनी हुए है क्योकि महिला का आधा शरीर जल चूका है।
मिली समाचार की मुताबिक ककना टोला निवासी लालमोहन की 22 बर्षीय पत्नी किरन की शादी 3 साल पहले हुई थी लालमोहन का अपने पट्टीदारों से जमीनी बिबाद चलता था जिसको लेकर बीते दिनों कहा सुनी हुई थी पारिवारिक जीवन से तंग आकर लालमोहन की पत्नी किरन शुक्रवार की भोर 5 बजे मिटटी का तेल छिड़ककर आग लगा ली।चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन आग को बुझाए और एम्बुलेंस के अभाव में टैम्पो से सदर अस्पताल भर्ती किये जहा हालात चिंताजनक है मौके पहुची पुलिस मामले की खोजबीन कर रही है समाचार लिखने तक कोई तहरीर नही मिली है।
ibn24x7news
गोरखपुर - खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर के टोला ककना मे शुक्रवार की सुबह 5 बजे पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला ने मिट्टी का तेल छिड़ककर ससुराल में ही आग लगा ली महिला को चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर किसी तरह आग बुझाए।सुचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस के अभाव में टैम्पो से महिला को जिला अस्पताल पहुचाया गया महिला की हालात गंभीर बनी हुए है क्योकि महिला का आधा शरीर जल चूका है।
मिली समाचार की मुताबिक ककना टोला निवासी लालमोहन की 22 बर्षीय पत्नी किरन की शादी 3 साल पहले हुई थी लालमोहन का अपने पट्टीदारों से जमीनी बिबाद चलता था जिसको लेकर बीते दिनों कहा सुनी हुई थी पारिवारिक जीवन से तंग आकर लालमोहन की पत्नी किरन शुक्रवार की भोर 5 बजे मिटटी का तेल छिड़ककर आग लगा ली।चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन आग को बुझाए और एम्बुलेंस के अभाव में टैम्पो से सदर अस्पताल भर्ती किये जहा हालात चिंताजनक है मौके पहुची पुलिस मामले की खोजबीन कर रही है समाचार लिखने तक कोई तहरीर नही मिली है।

No comments:
Post a Comment