*भेलसर (फैजाबाद) - बाद में अपहरण की सूचना फर्जी निकली* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, October 13, 2017

*भेलसर (फैजाबाद) - बाद में अपहरण की सूचना फर्जी निकली*

संवाददाता-मो0 आलम के साथ अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट
ibn24x7news

भेलसर (फैजाबाद)मवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी सैदपुर के डलइमऊ मजरे सैमसी में अपहरण की सूचना पाकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया हालाँकि बाद में अपहरण की खबर झूठी साबित हुई ।ग्राम डलइमऊ का बसंत पुत्र सहजराम आज करीब 11 बजे अपने घर में भोजन कर रहा था तभी उसके मकान के पास एक काले कलर की टाटा सफारी गाड़ी जिसका नम्बर यू पी 32 w 8111 आकर रुकी गाड़ी से एक युवक उतर कर बसंत से कहा कि चलो तुम्हारे ससुर बुला रहे हैं ।
बसन्त गाड़ी के पास गया तो गाड़ी में सवार लोग बसंत को बैठा कर गाड़ी लेकर चल दिये ।घर वालों ने समझा कि बसंत का अपहरण हो गया ।इसी बीच किसी ने डायल 100 पर इसकी सूचना दे दी ।डायल 100 के प्रभारी सुरेंद्र सिंह आरक्षी कुलदीप यादव चालक सियाराम आनन फानन में पहुँच कर गाड़ी का पीछा किया उधर चौकी इंचार्ज सैदपुर नन्द हौसिला यादव बाबा बाजार चौकी इंचार्ज रमापति सिंह भी तत्काल मौके पर पहुँच कर घर वालों से जानकारी लेने के बाद  टाटा सफारी  गाड़ी को खोजने के लिये अपनी टीम के साथ निकल पड़े ।बाद में टाटा सफारी में सवार लोग बसन्त को लिलहा के जंगल में छोड़ दिया ।चौकी इंचार्ज सैदपुर नन्द हौसिला ने बताया कि बसंत का ससुर राम जस जो बदलेपुर का रहने वाला है उसके ऊपर 419 ,420 का मुकदमा चल रहा है ।कुछ लोगों से उसने पैसा ले रखा था ।जब उससे लोगों ने पैसा माँगा तो उसने कहा कि अपने दामाद बसन्त से लेकर दे देंगे ।इसी लिये टाटा सफारी  में सवार लोगों को लेकर राम जस स्वयं गाड़ी में बैठ कर बसंत के घर पहुंचा तथा बसंत को गाड़ी में बिठा कर ले गया रास्ते में जब बसन्त से पैसे मांगने लगा तो बसन्त ने बताया कि इस समय मेरे पास पैसे नहीं है इसलिये हम तुम्हे पैसे नहीं दे सकता इसके बाद उन लोगों ने बसन्त को लिलहा के जंगल के पास छोड़ दिया बसन्त एक टेम्पो में बैठकर सैदपुर चौकी पहुंचा तथा सारी बात चौकी इंचार्ज को बताई ।चौकी इंचार्ज ने अपहरण होने की बात को गलत बताया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here