रिपोर्ट
ibn24x7news बरेली
तेलांगना से राष्ट्रीय सचिव नन्दू सिंह तोमर जी का बरेली में हुआ आगमन पर एक बैठक आयोजित हुई।
राष्ट्र जागरण युवा संगठन की आज बैठक शाम राष्ट्रीय सचिव नन्दू सिंह तोमर जी के बरेली आगमन के दैरान हुई व सभी संगठन पद अधिकारियों ने नन्दू जी का स्टेशन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा जी के नेतृत्व में फूल माला पहना कर व प्रदेश
प्रभारी आमोद शर्मा जी ने स्म्रति चिन्ह देकर स्वागत किया गया इस अवशर पर निजी होटल में एक बैठक के दैरान राष्ट्रीय सचिव नन्दू सिंह तोमर जी ने कहा कि आज युवाओ को जरूरत है एक जुट होने की और युवाओ में सहयोग की भावना उत्पन्न हो इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज जी ने दीवाली के अवसर पर इस बार दीवाली को गरीब अनाथ बच्चो के शाथ 1100 दीपो की दीवाली बनाने का सुझाव दिया व सभी ने दिनांक 16 अक्टूबर को अनाथ आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन करने की रूपरेखा बनाई इस अवशर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा जी , राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज जी , प्रदेश प्रभारी आमोद शर्मा जी , कोषाध्यक्ष नितेश शर्मा जी ,विधि सलाहकार पंकज जी , आशुतोष शर्मा जी , हिमांशु दिवाकर जी , मंडल प्रभारी सुरेन्द्र कम्बोज जी , जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप जी , मंडल अध्यक्ष छात्र सभा अनिल कश्यप जी , मंडल सचिव तुषार शर्मा जी , महानगर सोशल मीडिया प्रभारी विपुल सिन्हा जी , शहर अध्यक्ष आकाश सक्सेना जी , अंकित भटनागर जी , अनिल जी , सौरभ शर्मा जी आदि पद अधिकारी उपस्तिथ रहे
ibn24x7news बरेली
तेलांगना से राष्ट्रीय सचिव नन्दू सिंह तोमर जी का बरेली में हुआ आगमन पर एक बैठक आयोजित हुई।
राष्ट्र जागरण युवा संगठन की आज बैठक शाम राष्ट्रीय सचिव नन्दू सिंह तोमर जी के बरेली आगमन के दैरान हुई व सभी संगठन पद अधिकारियों ने नन्दू जी का स्टेशन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा जी के नेतृत्व में फूल माला पहना कर व प्रदेश
प्रभारी आमोद शर्मा जी ने स्म्रति चिन्ह देकर स्वागत किया गया इस अवशर पर निजी होटल में एक बैठक के दैरान राष्ट्रीय सचिव नन्दू सिंह तोमर जी ने कहा कि आज युवाओ को जरूरत है एक जुट होने की और युवाओ में सहयोग की भावना उत्पन्न हो इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज जी ने दीवाली के अवसर पर इस बार दीवाली को गरीब अनाथ बच्चो के शाथ 1100 दीपो की दीवाली बनाने का सुझाव दिया व सभी ने दिनांक 16 अक्टूबर को अनाथ आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन करने की रूपरेखा बनाई इस अवशर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शर्मा जी , राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज जी , प्रदेश प्रभारी आमोद शर्मा जी , कोषाध्यक्ष नितेश शर्मा जी ,विधि सलाहकार पंकज जी , आशुतोष शर्मा जी , हिमांशु दिवाकर जी , मंडल प्रभारी सुरेन्द्र कम्बोज जी , जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप जी , मंडल अध्यक्ष छात्र सभा अनिल कश्यप जी , मंडल सचिव तुषार शर्मा जी , महानगर सोशल मीडिया प्रभारी विपुल सिन्हा जी , शहर अध्यक्ष आकाश सक्सेना जी , अंकित भटनागर जी , अनिल जी , सौरभ शर्मा जी आदि पद अधिकारी उपस्तिथ रहे

No comments:
Post a Comment