रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चम्पारण
आज बगहा पुलिस जिला के अधीक्षक अरविंद गुप्ता सूर्यौउपासना के महापर्व बगहा वार्ड नम्बर 25 के दीनदयाल नगर छठ घाट पर गंगा आरती में शामिल और नाव में गश्ती करते हुवे । और बगहा के सभी छठ घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए
थे और पुलिस बल की सबपे नज़र थी।पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को शक्त हितायत दी गई थी किसी हालत में कोई अनहोनी नही होनी चाहिए।
और पुलिस बल सभी घाटों पर पेट्रोलियम करते नज़र आये। और आज का कार्यक्रम समाप्त होगा ।और बगहा नगर दीनदयाल घाट पर काशी के विद्वान पंडितों ने कराई गंगा आरती और ये दृश्य देखने लायक था और आकर्षित का केन्द्र रहा ।और साथही साथ SP श्री गुप्ता गंगा आरती करते और पेट्रोलियम करते नज़र आये।और वहाँ अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे ।
आज बगहा पुलिस जिला के अधीक्षक अरविंद गुप्ता सूर्यौउपासना के महापर्व बगहा वार्ड नम्बर 25 के दीनदयाल नगर छठ घाट पर गंगा आरती में शामिल और नाव में गश्ती करते हुवे । और बगहा के सभी छठ घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए
थे और पुलिस बल की सबपे नज़र थी।पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को शक्त हितायत दी गई थी किसी हालत में कोई अनहोनी नही होनी चाहिए।
और पुलिस बल सभी घाटों पर पेट्रोलियम करते नज़र आये। और आज का कार्यक्रम समाप्त होगा ।और बगहा नगर दीनदयाल घाट पर काशी के विद्वान पंडितों ने कराई गंगा आरती और ये दृश्य देखने लायक था और आकर्षित का केन्द्र रहा ।और साथही साथ SP श्री गुप्ता गंगा आरती करते और पेट्रोलियम करते नज़र आये।और वहाँ अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे ।


No comments:
Post a Comment