रिपोर्ट दिवाकर कुमार
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चम्पारण
आज बगहा नगर परिषद के गोड़िया पट्टी छठ घाट छठ व्रतधारियों के लिए इस साल पूर्णतः सजाकर तैयार कर दिया गया है।छठ घाट को सजाने-संवारने में वार्ड न•25 के प्रतिनिधि राहुल सिंह का योगदान रहा। राहुल सिंह के अनुसार गोड़िया पट्टी छठ घाट बगहा का सबसे प्राचीन छठ घाट है। यहां अब तक इस घाट पर छठ का भव्य मेला लगता रहा है। इधर दो
दशक से गंडक नदी के कटाव का दंश यह घाट झेल रहा था,अबकी बार माँ गंडकी ने कृपा करके नदी के उस पार काफी जगह छोड़ा है।गोड़िया पट्टी के लोगों के सहयोग से नदी पर पीपा पुल बाँधा गया है। प्रशासन के सहयोग से पीपा पुल सुगर्स मिल्स बगहा ने दिया है। वहीं बगहा नगर परिषद ने पीपा पुल और घाट के व्यवस्था पर मात्र सात हजार रूपया उपलब्ध कराया है,जबकि घाट के व्यवस्था पर एक लाख पच्चीस हजार रूपया खर्च आया है।बाकी रूपया के खर्च में डा•नरेन्द्र चौधरी,गूड्डू जायसवाल आदि लोगों ने सहयोग किया है।
लाईटिंग व्यवस्था के लिए दो 30Kv के अतिरिक्त 12 छोटे जनरेटर लगाये गये हैं।350 ट्यूब लाइट के अतिरिक्त 4 हाई मास्क का लाइट का इंतजाम किया गया है।वहीं दुसरे तरफ उस पर घाट पर पहुंचने के लिए बनाये गये पीपा पुल के रास्ते के चौड़ाई पर लोग सवाल खड़ा कर रहें हैं ।लोग दबी जुबान यह भी बात कह रहें है कि रास्ता की चौड़ाई बहुत ही कम है।घाट के क्षेत्रफल के हिसाब से चौड़ाई दस फीट होनी चाहिए थी,जो महज छ:से सात ही फीट है,क्योंकि प्रचार- प्रसार के कारण इस घाट पर भीड़ बढेगी।भीड़ बढ़ने पर रास्ते की चौड़ाई कम पड़ जा गई है,जिससे अनहोनी की सम्भावना बढ़ जा रही है।इस उपजे हुए सवाल पर राहुल सिंह का कहना है कि पीपा पुल पर भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा।जिसके लिए वलंटियर हमेशा मौजूद रहेंगे। बहरहाल घाट की सजावट और वलंटियरों की मेहनत देख लोग दंग रह गए हैं ।
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चम्पारण
आज बगहा नगर परिषद के गोड़िया पट्टी छठ घाट छठ व्रतधारियों के लिए इस साल पूर्णतः सजाकर तैयार कर दिया गया है।छठ घाट को सजाने-संवारने में वार्ड न•25 के प्रतिनिधि राहुल सिंह का योगदान रहा। राहुल सिंह के अनुसार गोड़िया पट्टी छठ घाट बगहा का सबसे प्राचीन छठ घाट है। यहां अब तक इस घाट पर छठ का भव्य मेला लगता रहा है। इधर दो
दशक से गंडक नदी के कटाव का दंश यह घाट झेल रहा था,अबकी बार माँ गंडकी ने कृपा करके नदी के उस पार काफी जगह छोड़ा है।गोड़िया पट्टी के लोगों के सहयोग से नदी पर पीपा पुल बाँधा गया है। प्रशासन के सहयोग से पीपा पुल सुगर्स मिल्स बगहा ने दिया है। वहीं बगहा नगर परिषद ने पीपा पुल और घाट के व्यवस्था पर मात्र सात हजार रूपया उपलब्ध कराया है,जबकि घाट के व्यवस्था पर एक लाख पच्चीस हजार रूपया खर्च आया है।बाकी रूपया के खर्च में डा•नरेन्द्र चौधरी,गूड्डू जायसवाल आदि लोगों ने सहयोग किया है।
लाईटिंग व्यवस्था के लिए दो 30Kv के अतिरिक्त 12 छोटे जनरेटर लगाये गये हैं।350 ट्यूब लाइट के अतिरिक्त 4 हाई मास्क का लाइट का इंतजाम किया गया है।वहीं दुसरे तरफ उस पर घाट पर पहुंचने के लिए बनाये गये पीपा पुल के रास्ते के चौड़ाई पर लोग सवाल खड़ा कर रहें हैं ।लोग दबी जुबान यह भी बात कह रहें है कि रास्ता की चौड़ाई बहुत ही कम है।घाट के क्षेत्रफल के हिसाब से चौड़ाई दस फीट होनी चाहिए थी,जो महज छ:से सात ही फीट है,क्योंकि प्रचार- प्रसार के कारण इस घाट पर भीड़ बढेगी।भीड़ बढ़ने पर रास्ते की चौड़ाई कम पड़ जा गई है,जिससे अनहोनी की सम्भावना बढ़ जा रही है।इस उपजे हुए सवाल पर राहुल सिंह का कहना है कि पीपा पुल पर भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा।जिसके लिए वलंटियर हमेशा मौजूद रहेंगे। बहरहाल घाट की सजावट और वलंटियरों की मेहनत देख लोग दंग रह गए हैं ।
No comments:
Post a Comment