आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों एंव सहायिकाओं का अनिशिचतकालीन धरना लगातार जारी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 28, 2017

आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों एंव सहायिकाओं का अनिशिचतकालीन धरना लगातार जारी

रिपोर्ट मो0 आलम के साथ दीपांकर दीप की रिपोर्ट ibn24x7news

भेलसर फैज़ाबाद - बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरनपुर में आज पांचवे दिन भी आंगन वाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में रुदौली ब्लाक की सभी आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों एंव सहायिकाओं ने सी ,डी ,पी ,ओ , कार्यालय सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में जबरदस्त धरना प्रदर्शन करके बी आर सी,कार्यालय खैरन पुर रुदौली भेलसर रोड जाम कर दिया  जिससे आवागमन घण्टो बाधित रहा राह चलने वालों को ख़फ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा


 वहीं पुलिस प्रशासन हलकान नजर आया  ।ब्लाक अध्यक्ष शशि किरण  श्रीवास्तव ने कहा  की हमारी मांग है कि भाजपा के घोषणा पत्र में किये गए वादे के मुताबिक मानदेय 18000 रुपये कार्यकत्री व 9000 हजार रुपये सहायिकाओं का  किया जाए तथा हर तीसरे महीने संघ की कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी जसएन जब तक मौजूदा सरकार हमारी मांगे पूरा नहीं करती है तबतक हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे ।और काम पर कतई वापस नहीं जाएंगे । ब्लाक संरक्षक शिव वरदान वर्मा ने कहा कि सभी हमारी बहनें शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रही हैं यदि हमारी यह मांगे पूरी नहीं कि गई तो सभी उग्र प्रदर्शन के लिये बाध्य हो जाएगीं  ।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने तहसील दार रुदौली राम जनम यादव को मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमलोग उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगी ।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष शशि किरन श्रीवास्तव,पूनम मिश्रा, अशोक कुमारी सिह ,कांति वर्मा,अनिशा भारती, किरन बाल,मंजू ,रेखा,रीता यादव,अनीता श्रीवास्तव ,मीना वती, संगीता ,नीता जायसवाल, रेखा गुप्ता ,शिवानी वर्मा रिंकूम,आशा सिह,सहित सैकड़ों कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

  वहीं मवई  वाल विकास परियोजना कार्यलय की   कार्यकत्रियों ने रानीमऊ कार्यालय पर जम कर नारेबाजी
रानीमऊ कार्यालय पर कार्यकत्रियों ने जबरदस्त  प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया जिससे आवागमन काफी देर तक बाधित रहा सबसे दिल चस्प बात तो यह है इतना बड़ा प्रदर्शन होने के बाद भी वहां पर पुलिस प्रशासन नदारद रहा ।ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रा देवी ने कहा कि हमारी मांग हमारी बहनो  की मांग जब  तक पूरी नही होगी तब  तक हम लोग कलम बन्द हड़ताल पर रहेगी हम आंगनबाड़ी कार्यकत्री 20 साल से कार्य कर रही हूँ आज तक हमें सिर्फ मानदेय दिया जाता  रहा है हम लोगो को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय

हम लोगो को छ माह के अंदर कई बार आश्वाशन दिया  गया परन्तु अभी तक मानदेय की कोई बढ़ोतरी की घोषणा नही कि गई अगर हम लोगो को राज्य कर्मचारी का दर्जा  नही दिया गया तो हम लोगो का आन्दोलन बढता जायेगा आने वाला लोक सभा चुनाव  सन 2019 पर हम आंगनबाड़ी बहने दिखा देगीं  कि आंगनबाड़ी क्या है  कार्यालय पर मौजूद ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रा देवी उपाध्यक्ष बसन्ती देवी वंदना श्री वास्तव सतरूपा देवी सरोज कुमारी पुष्पा देवी अंजू आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुमताज खान हुसनारा सरिता देवी सुमन विजय कुमारी आशा यादव संतोष मनोरमा गीता श्री वास्तव उषा मिथिलेश कुमारी शालिनी गौतम सतरूपा संजीवनी श्री वास्तव देवी सरोज कुमारी पुष्पा देवी अंजू रामकुमारी कौलाशा मायादेवी अंजू सिह प्रभावती कैलाश पति गीतासिंह महेन्द्र श्री वास्तव  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here