मझौलीराज - स्थानिय नगर के वार्ड नं. 1 स्थित सरकारी सस्तें गल्ले की दुकान पर दुकानदार द्वारा रासन वितरण के दौरान गड़बड़ी करने पर लोग हंगामा कर जिला पूर्तिअधिकारी को दूरभाष पर सूचना दिया जिस पर उन्होने पूर्ति
अधिकारी लार दुर्गादत्त को अधिकृत कर मामले की जांच करने को कहा ज्योही दुर्गादत्त जी उक्त दुकान पर जांच के लिये पहुचे कि पॉच मिनट पूर्व दुकानदार रामलाल भूतपूर्व सैनिक दुकान को खुला छोड़कर मौके से फरार हो गया जबकी कार्ड होल्डर दुकान पर जमे हुए थे
वही मौके पर पहुचे पूर्तिअधिकारी लार दुर्गादत्त ने देखा कि दुकान खुली है और दुकानदार गायब है तथा कार्ड होल्डर वही दुकान पर जमे है उपस्थित लोगो ने बताया कि लाल कार्ड पर 100, 105 रू लिया जाता है तथा सफेद कार्ड पर यदि 7 यूनिट का कार्ड है तो 5 यूनिट का गल्ला मिलता और दुकानदार अपने पास एक दो दबंग लोगो को रख कर वितरण का कार्य करते है ताकी मनमानी कर सके लोग वितरण को लेकर उग्र थे पुनः दुसरे दिन वितरण ठिक ढंग से करवाने परमाने उक्त अवसर पर सभासद..ग्यसुददीन, रेहाना खातुन, शारदा प्रसाद, महबूब , फीरोज, गुलाबी देबी अख्तरी , मोमीना , निरमला , शुशीला देवी, जवाहर प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment