सोनेलाल के सपनों पर आगे बढ़ रहा दल : अनुप्रिया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 18, 2017

सोनेलाल के सपनों पर आगे बढ़ रहा दल : अनुप्रिया

रिपोर्ट ibn24x7news
इलाहाबाद

इलाहाबाद : अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के सपने लेकर अपना दल (एस) आगे बढ़ रहा है। आज केंद्र के साथ प्रदेश की भी सरकार में यह दल भागीदार है और मजबूती से खड़ा है। बात अभी यहीं खत्म नहीं हुई है, दल को अभी और आगे ले जाना है।


यह बातें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को कहीं। वह अलोपीबाग में स्थित सरदार पटेल सेवा संस्थान में डॉ. सोनेलाल पटेल के नौवें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रही थीँ। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करना उनके दल का मकसद नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए यह एक माध्यम मात्र है।

अनुप्रिया ने कहा कि उनके पिता डॉ. सोनेलाल व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ते रहे। इसके लिए उन्होंने दूसरी आजादी आंदोलन छेड़ा था। उनका कहना था कि राजनीतिक आजादी तो 1947 में मिल गई लेकिन आर्थिक और सामाजिक आजादी बाकी है। मंत्री ने कहा कि वह डॉ. सोनेलाल की लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सोनेलाल के आंदोलन 'उपजाति छोड़ो, पटेल जोड़ो' ने बंटे हुए कुर्मी समाज को एकजुट किया। उनमें राजनैतिक चेतना जगाई। क्योंकि उनके पिता का मानना था कि जो लोग राजनैतिक अवचेतन के अभाव में जीते हैं, वे कभी शासक नहीं बन पाते। सिर्फ गुलाम रह जाते हैं।

इससे पहले उन्होंने डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल, सूबे के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, पार्टी के विधानमंडल दल नेता नील रतन पटेल, प्रतापगढ़ सदर के विधायक संगम लाल गुप्ता, सोरांव के विधायक जमुना प्रसाद सरोज, विधायक लीना तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह आदि ने विचार रखे।

जाति विशेष की हत्याओं का मामला उठा :

सभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह ने इलाहाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर फूलपुर संसदीय क्षेत्र में कुर्मी समाज के लोगों की हत्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहाकि देश और प्रदेश की सत्ता में शामिल होने के बावजूद अद कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं हैं। उनकी हत्याएं कर दी जा रही हैँ। कई की जान जा चुकी है। इस मुद्दे पर मंत्री अनुप्रिया पटेल और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर वार्ता की गई है। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है। अध्यक्ष ने कहा कि अगर छह नवंबर तक कार्रवाई नहीं होती तो सात नवंबर को लखनऊ के जीपीओ मैदान में एक दिन का उपवास रखा जाएगा।

एयरपोर्ट, इविवि और पुल के नामकरण की मांग
सभा में मांग उठी कि डॉ. सोनेलाल की कर्मभूमि इलाहाबाद रही है इसलिए यहां उनके नाम पर कोई चिन्हांकन होना चाहिए। मांग उठी कि बम्हरौली हवाई अड्डे का नामकरण उनके नाम पर किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने कहा कि यह मांग लेकर दल का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिलेगा। वहीं, इविवि का नामकरण वीरांगना ऊदा देवी के नाम पर करने की मांग उठी। इस पर आशीष सिंह पटेल ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलेगा। इसी के साथ गंगा पर नए बनने वाले सिक्सलेन पुल का नामकरण ज्योतिबा फुले के नाम पर करने की मांग की गई। पर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर मांग रखने का भरोसा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here