अवैध तरीके से खुलेआम हो रहा है खनन मिट्टी और बालू - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 28, 2017

अवैध तरीके से खुलेआम हो रहा है खनन मिट्टी और बालू

अनूप मिश्रा Ibn24x7news ब्यूरोचीफ बहराइच         

नानपारा(बहराईच)छेत्र में अवैध खनन चालू है मुख्य मार्गो यहाँ तक कोतवाली और चौकी के सामने से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली फर्राटा भरते देखे जा सकते आप को अवगत कराते चलें की आज के डेट में खुलेआम दिल खोलकर बालू का खनन हो रहा है मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक एक टाली पर बालू खनन स्थल पर ₹1500 से रुपए वसूले जा रहे हैं  वहां से निकलने के बाद वही बालू जब गरीबों के पास पहुंचता है

 तब ग्रामीण खरीदते हैं उसे 4000से4500मे अब आप लोग बताइए ग्रामीणों की कौन सी मदद हो रही है कैसे ग्रामीण
अपना निवास बना पाएंगे वैसे भी आपको मालूम होना चाहिए कि एक तरफ आवास के नाम पर प्रधान सभी ग्रामीण उसे जिन्हें आवास मिला ₹20000 तो ले ही लेते हैं और उसके बाद ऐ लोग जहां भी जाएंगे बिना कमीशन दिए तो उनका मकान बनेगा नहीं और अगर आना कानी नहीं करें तो खुलेआम धमकी दी जाती है


कि पैसा वापस करवा दिया जाएगा हर तारीख तरीके से ग्रामीणों की मौत ही मौत नजर आ रही है इन लुटेरे माफियाओं पर सरकार और प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जा रहा है लेकिन इन लोगों पर किसी भी तरीके का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है कब मिलेगा गरीब जनता को इंसाफ क्या हमारी सरकार व प्रशासन इन माफियाओं पर अंकुश लगा पाएगी या नहीं

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here