संवाददाता-मो0 आलम के साथ अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट
ibn24x7news
फैजाबादरुदौली तहसील क्षेत्र के गनौली गॉव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई मे खुली बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अधिकारी गनेशराम रहे । सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना को लेकर शुकवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो.आरिफ की अगुवाई में खुली बैठक आयोजित की गयी बैठक के मुख्य
अतिथि के रुप मे लोगो से रुबरु होते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी गनेश राम ने कहा कि बिधवा,बृद्धा,विकलांग पेंशन व आवास सहित सरकार द्दारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगो को दी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने क्षेत्र में हुए बिकास व बाकी कार्यो को शीघ्र पूरा कराने का आश्वसन दिया इस अवसर पर मो.कसीम इसरार खान डाकू शौकत अली गुड्डू फखरुल हसन कोटेदार बेदप्रकाश शिवा कान्त पं.काली प्रसाद व धीरेन्द्र सिह सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे
ibn24x7news
फैजाबादरुदौली तहसील क्षेत्र के गनौली गॉव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई मे खुली बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अधिकारी गनेशराम रहे । सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना को लेकर शुकवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो.आरिफ की अगुवाई में खुली बैठक आयोजित की गयी बैठक के मुख्य
अतिथि के रुप मे लोगो से रुबरु होते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी गनेश राम ने कहा कि बिधवा,बृद्धा,विकलांग पेंशन व आवास सहित सरकार द्दारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगो को दी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने क्षेत्र में हुए बिकास व बाकी कार्यो को शीघ्र पूरा कराने का आश्वसन दिया इस अवसर पर मो.कसीम इसरार खान डाकू शौकत अली गुड्डू फखरुल हसन कोटेदार बेदप्रकाश शिवा कान्त पं.काली प्रसाद व धीरेन्द्र सिह सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment