*विवेक नगर वार्ड के वोटर लिस्ट को लेकर सत्ता पछ के नेताओ का बन रहा दबाव* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 14, 2017

*विवेक नगर वार्ड के वोटर लिस्ट को लेकर सत्ता पछ के नेताओ का बन रहा दबाव*

रिपोर्टर - विमल कुमार दूबे ibn24x7news सुल्तानपुर

सुल्तानपुर -  नगर निकाय का चुनाव होने वाला है , शत प्रतिशत निष्पक्ष चुनाव कराने का योगी सरकार कर रही है दावा , वार्डो का परसीमन हुआ घर घर जाकर कर्मचारियों ने मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में सम्मलित किया फिर भी नगर के पचीसों वार्डो में वोटर लिस्ट नही सुध र पाया , वोटर लिस्ट में सुधार कैसे हो पाता क्यू कि योगी की सरकार है अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक के ऊपर जो सत्ता के नेताओ का दबाव है ऐसा ही एक मामला वार्ड नम्बर 22 निराला नगर व
वार्ड नं 6 विवेक नगर के वोटर लिस्ट को लेकर फंसा हुआ है बताया जाता है कि वार्ड नं 6 विवेक नगर में हुए नए परसीमन के आधार पर समूर्ण एजुकेशन कॉलोनी विवेक नगर में है वही घसियार मंडी में स्थित काली माई चौरा से प्रभात सेठ के हाता होते हुएअयोधया चक्की से विवेक नगर मेन रोड से विवेक नगर चौराहे से काली माई के चौरा के बाई तरफ विवेक नगर व दाई तरफ का हिस्सा राम मिलान मिश्र के मकान तक  निराला नगर में परिसीमन ब्लॉक के अनुसार सिथित है परन्तु कुछ सत्ता पछ के नेताओ द्वारा निष्पक्ष चुनाव न हो इसके तहत विवेक नगर के वोटरों को दबाव बनाकर निराला नगर की सूची में सम्मलित कराया गया है जिसकी आपत्ति तीन बार के हुए वोटर लिस्ट के संसोधन में पूर्व सभासद संजय कप्तान द्वारा किया गया लेकिन सत्ता के दबाव के आगे अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कुछ भी करने को तैयार नही है ।
वाह योगी सरकार---
जब इस मामले की पड़ताल हमारे अखबार के प्रतिनिधि ने शुरू की तो मामला सामने आया कि विवेक नगर वार्ड में संजय कप्तान का जनाधार देखकर विपछ के लोग बौखला गए है जिसके तहत विवेक नगर के उन मतदाताओं का मत निराला नगर में सम्मिलित करवाने के लिए एड़ी चोटी लगा दिए है एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस मामले को लेकर जिले के माननीयो से लेकर सत्ता पछ के बहुतायत नेताओ द्वारा दबाव बनाया जा रहा है ।
विवेक नगर के मतदाताओं का निराला नगर के वोटर लिस्ट मे नाम आपत्ति के बाद भी नही हो रहा सुधार----------////
वार्ड संख्या निराला नगर भाग संख्या 90 में क्रम संख्या 58 से 124 क्रमांक तक व 150 से लेकर 192 क्रमांक तक विवेक नगर के मतदाताओं का नाम दबाव वश निराला नगर की सूची में दर्ज किया गय
संजय कप्तान ने प्रशासन के पोर्टल पर की शिकायत---
बहरहाल इस मामले को  संजय कप्तान ने वार्ड के सुपरवाइजर बी एल लो नगर पालिक प्रशासन जिले के उच्चाधिकारियों से लेकर सरकार द्वारा चलाई  गए शिकायत पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा दिया है देखना तो अब यह है कि सत्ता हावी पड़ता है य न्याय ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here