*अब फैजाबाद में भी मिलेंगे अंतर्राष्ट्रीय फास्ट फूड* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 15, 2017

*अब फैजाबाद में भी मिलेंगे अंतर्राष्ट्रीय फास्ट फूड*

संवाददाता-मो0 आलम फैजाबाद
ibn24x7news

फैजाबाद - कल से प्रारंभ हुए एक विशिष्ट फास्ट फूड रेस्टोरेंट लौलीज़ का शुभारंभ माननीय पूर्व सांसद श्री निर्मल खत्री जी के द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान कंपनी के मैनेजमेंट की तरफ से उत्तर प्रदेश के बिजनेस प्रभारी श्री मनीष
श्रीवास्तव उपस्थित थे। फैजाबाद के साहब गंज इलाके में प्रारंभ हुए इस रेस्टोरेंट के फ्रेंचाइजी पार्टनर ए. के. फूड्स इस श्रृंखला के पहले आउटलेट बने।
फैज़ाबाद के कंपनी के उत्पादों में कुछ विशेष अंतर्राष्ट्रीय स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। फैजाबाद के विस्तार के साथ यह आवश्यक है कि इस शहर को भी अन्य महानगरों के स्तर पर लाया जा सके इसके लिए आवश्यक है कि खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाए। आज के युवा को कुछ अलग चाहिए, लौलीज़ के व्यंजन आज की जनरेशन की सोच और स्टाइल के हिसाब से बनाए गए हैं। यहां तक की हर आउटलेट पर कुछ विशेष तरीके से डेकोरेशन किया गया है और इसे अन्तर्राष्ट्रिय स्वरूप दिया गया है। कोई भी व्यंजन 10 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लेता। यहां पर कम दरों पर व्यंजनों की व्यवस्था है और होम डिलीवरी की भी व्यवस्था दी जा रही है। जो कि इस इस्तर के फास्ट फूड के किसी भी अन्य उत्पाद से कहिं अधिक स्वदिष्ट व सस्ता भी है।
आज के कार्यक्रम के दौरान लोकल फ्रेंचाइजी पार्टनर श्री कृष्ण कुमार जायसवाल उर्फ लालू, श्री अनिल कुमार शर्मा नीलम स्वागत के लिये मौजूद थे।इधर फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट ऑपरेशन के सी.ई. ओ. रितेश मानुचा जी के अतिरिक्त तनुज कपूर जो कि इस मैनेजमेंट सिस्टम के ट्रेनिंग एक्सपर्ट भी हैं वहां मौजूद थे। इस ओपनिंग के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया और काफी भारी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस नए कंसेप्ट की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here