संवाददाता-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
ibn24x7news
फैज़ाबाद में सैदपुर चौकी इंचार्ज नन्द हौसिला यादव को कई जिले के गौरक्षा संघ के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित गो भक्तों ने गोकशी की घटना का राजफाश करने व अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने वाले अफसरों को सम्मानित किया। रविवार को सैदपुर चौकी परिसर में आयोजित समारोह में DSP डीके कुशवाहा व सैदपुर चौकी प्रभारी नंद
हौसिला यादव अंडर ट्रेनिग में आये si दिवाकर व si संजय के साथ 100 पुलिस को भी सम्मानित किया गया। बताते चले एक माह पूर्व 18 सितंबर को सैदपुर इलाके में गोवंश की हत्या कर दी गई थी। इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था। चौकी प्रभारी नंद हौसिला यादव ने एक सप्ताह में ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही स्थानीय लोगो ने DSP डीके कुशवाहा से सैदपुर चौकी इंचार्ज के कार्यो की सराहना की DSP डीके कुशवाहा ने गो रक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि जनता का सहयोग मिलता रहे तो पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सम्मानित करने वालों में जिला गो रक्षा प्रमुख राजेन्द्र कौशल, प्रान्तीय सहप्रमुख नरेंद्र प्रसाद द्विवेदी , व सैकड़ो लोग थे
ibn24x7news
फैज़ाबाद में सैदपुर चौकी इंचार्ज नन्द हौसिला यादव को कई जिले के गौरक्षा संघ के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित गो भक्तों ने गोकशी की घटना का राजफाश करने व अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने वाले अफसरों को सम्मानित किया। रविवार को सैदपुर चौकी परिसर में आयोजित समारोह में DSP डीके कुशवाहा व सैदपुर चौकी प्रभारी नंद
हौसिला यादव अंडर ट्रेनिग में आये si दिवाकर व si संजय के साथ 100 पुलिस को भी सम्मानित किया गया। बताते चले एक माह पूर्व 18 सितंबर को सैदपुर इलाके में गोवंश की हत्या कर दी गई थी। इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था। चौकी प्रभारी नंद हौसिला यादव ने एक सप्ताह में ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही स्थानीय लोगो ने DSP डीके कुशवाहा से सैदपुर चौकी इंचार्ज के कार्यो की सराहना की DSP डीके कुशवाहा ने गो रक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि जनता का सहयोग मिलता रहे तो पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सम्मानित करने वालों में जिला गो रक्षा प्रमुख राजेन्द्र कौशल, प्रान्तीय सहप्रमुख नरेंद्र प्रसाद द्विवेदी , व सैकड़ो लोग थे

No comments:
Post a Comment