विशाल सिंह व श्रवण मिश्रा के हत्यारोपी का एस एस पी ने किया खुलासा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, October 20, 2017

विशाल सिंह व श्रवण मिश्रा के हत्यारोपी का एस एस पी ने किया खुलासा

रिपोर्ट विमल कुमार दूबे सुल्तानपुर
 ibn24x7news

 वाराणसी मे घटित सनसनी तेज घटना के नामित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व दिनांक 11/10/17 को थाना सिगरा के अन्तर्गत विशाल सिंह की हत्या का खुलासा करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक वाराणसी द्वारा पुलिस अधिक्षक नगर के निर्देशन में सीओ चेतगंज व कैॅट के निर्देशन में क्राईम ब्रान्च थाना प्रभारी चेतगंज ,कैॅट ,व सिगरा की एक टीम गठित की गयी ,टीम द्वारा अभियुक्तों की सुरागरसी ,पतारसी ,व सर्विलाॅस कीसहायता से दिनॉक 18/10/17को लगभग
11.55बजे रात्रि मे उपरोक्त घटना मे वान्छित अभियुक्त गण राजकुमार बिन्द उर्फ गुड्डू मामा तथा आबिद सिद्की को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया ,पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से पुछे जाने पर उन्होने बताया कि कैन्ट थानाक्षेत्र के अन्तर्गत मिॅट हाउस कालोनी मे घटित घटना को उन्होने ही अन्जाम दिया ,था ,मिॅट हाउस कालोनी की घटना को स्वीकार करते हुये उन्होने बताया कि विजय जायसवाल से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी पार्षद द्वारा उसे पुलिस मुठभेड़ के दौरान मरवाने की साजिश की गयी थी, तभी से वह विजय जायसवाल को मारना चाह रहा था ,विजय जायसवाल को मारकर आगामी पार्षद चुनाव भी जीतना चाहता था. दिनॉक 17/10/17को अपने साथी आबिद सिद्गकी केसाथ पार्षद विजय जायसवाल की हत्या करने आया था ,परन्तु कार्यालय मे पार्षद विजय जायसवाल को ना पाने के कारण क्रोध में उसने श्रवण मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी!दोनो अभियुक्त गण दिनॉक दिनॉक 11/10/17की सिगरा थाना  के अन्तर्गत घटित घटना विशाल सिंह की हत्या को  स्वीकारते हुए बताया कि विशाल सिंह चंदौली निवासी अपने बिजनेस पार्टनर पंकज सिंह का लगभग दो करोड़ से अधिक राशि हड़प लिया था इसलिए हम दोनो ने पंकज सिंह के कहने पर इस घटना को अन्जाम दिया था ,जिसके बदले में पंकज सिंह नेपार्षद के चुनाव में पुरा खर्च उठाने एवॅ बोल्डर बिजनेस पार्टनर रखने की बात कही थी ,पंकज सिंह ने आबिद आबिद को बुलाकर असलहो की व्यवस्था (गया)बिहार मे किया था! राजकुमार बिन्द उर्फ गुड्डू मामा निवासी एस18/159नदेसर राजा बाजार वाराणसी का  रहने वाला था ,जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष जिसके ऊपर जनपद वाराणसी से 25000रूपये का इनाम घोषित है .तथा जनपद मिर्जापुर से 5000इनाम घोषित है, आबिद सिद्की पुत्र ताहिर सिद्की निवासीरेवासा अली नगर जनपद चंदौली का रहने वाला है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है ,आबिद के न पर चंदौली मे 5000 रूपये का इनाम घोषित है ,राजकुमार उर्फ गुड्डू  मामा से एक अददपिस्टल 32 बोर व चार अदद जिन्दा कारतुस 32बोर तथा घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साइकिल जिसका नंबर यूपी 70ए एफ 0445हीरो होन्डा पालन प्रो बरामद हुआ है ,तथा आबिद सिद्की के पास से एक अदद पिस्टल 9एमएम व 5जिन्दा कारतुस 1 एक खोखा कारतुस व एक अदद पिस्टल 32बोरव 4जिन्दा कारतूस 32बोर बरामद हुआ है,!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here