जी एस टी की जटिलताओं के विरोध में सुल्तानपुर के टैक्स वकील सड़कों पर - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, October 26, 2017

जी एस टी की जटिलताओं के विरोध में सुल्तानपुर के टैक्स वकील सड़कों पर

रिपोर्ट विमल कुमार दूबे  ibn24x7news
            सुल्तानपुर

सुलतानपुर,25 अक्टूबर। जी एस टी पोर्टल की खामियों के विरोध में टैक्स के वकील आज सड़कों पर उतर आये। उन्होंने राज्य कर कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलुस निकाला और जी एस टी काउन्सिल तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली के विरुद्ध नारेबाजी करके अपनी नाराजगी जाहिर की। नाराज वकीलों का कहना है कि
बिना पूरी तैयारी के थोपे गए इस कानून ने व्यापारियों के साथ ही टैक्स के वकीलों का जीना दूभर कर दिया है। वकीलों का आरोप है कि केंद्र सरकार और जी एस टी काउन्सिल ने शतप्रतिशत ऑनलाइन कम्प्लॉयन्स व्यवस्था लागू करते समय अपने पोर्टल के साथ ही उपलब्ध ढांचागत संसाधनों की अनदेखी की है। आरोप लगाया कि काउन्सिल और वित्तमंत्री की घोषणाओं और दावों के विपरीत स्थिति बेहद ख़राब है।

      टैक्स वकीलों के प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम में सुल्तानपुर के टैक्स वकीलों ने बुधवार को कार्यवहिष्कार किया। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव एडवोकेट और सचिव सजन लाल साहू एडवोकेट द्वारा जी एस टी काउन्सिल को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि पौने चार महीने के अनुभव से जी एस टी एन पोर्टल की विफलता सिद्ध हो  चुकी है। इसलिए तकनीकी पक्ष के सक्षम और सुगम-सरल होने तक राज्यों की रिटर्न की पुरानी व्यवस्था लागू करें और विकल्प में मैनुअल रिटर्न स्वीकार किये जाएँ। तीन महीने में केवल एक रिटर्न लिया जाए। समाधान की सीमा दो करोड़ की जाए। पंजीयन और संशोधन की अनिश्चितता को समाप्त किया जाए। पेनाल्टी और लेट फ़ीस के नाम पर उत्पीड़न ख़त्म करते हुए पूर्व में जमा राशि को सी जी एस टी और एस जी एस टी के विरुद्ध समायोजित किया जाए।

वकीलों ने जी एस टी कानून की जटिलताओं को खत्म करने के लिए काउन्सिल में वकीलों को भागीदारी देने की मांग की। वकीलों ने साफ़ किया है कि वे टैक्स के खिलाफ नहीं बल्कि इस कानून की जटिलताओं, विसंगतियों और लगभग उत्पीड़नकारी अनुपालन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। सर्वश्री ओम प्रकाश बरनवाल, सतीश अग्रवाल, प्रेम हरि गर्ग, प्रमोद राजे, अरुण श्रीवास्तव,अजय गुप्ता, सुरेन्द्र पांडे,सुनील पांडे,पंकज श्रीवास्तव,रवीन्द्र श्रीवास्तव, राजन सौरभ, विकास सिंह, ओ पी सिंह,  संतोष गुप्ता,मनोज श्रीवास्तव, शारिक नियाज, अरुण पांडे, जय प्रकाश तिवारी, राज करन यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, गणेश वर्णवाल, सुदीप अग्रहरि,अजय वर्मा, जगदीश श्रीवास्तव,राम दत्त बरनवाल, आकाश सेठ, उमा शंकर वर्मा आदि वकील प्रदर्शन में शामिल थे।


                   

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here