(रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
IBN 24x7news
शिघ्र ही हर घर को बिजली से रोशन किया जाएगा- विधायिका
मोदीनगर ।विधायक डॉ मंजू सिवाच द्वारा लखनऊ में पहुँच कर शासन के अधिकारियों से मोदीनगर क्षेत्र में विकसित नयी कालोनियों में बिजली से संबंधित परेशानियों को उनके समक्ष रखा और कहा कि जो नयी कालोनियां विकसित हुई हैं उन कालोनियों में विधुत विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं दिये गये हैं । विधायक मंजू सिवाच ने यह भी अवगत कराया कि इस प्रकार की लगभग बीस- बाइस कालोनियां है ।
विधायक डॉ मंजू सिवाच ने उ0प्र0 सरकार के नगर विकास मंत्री से मिल कर अवगत कराया कि नयी कालोनियों में नगर पालिका परिषद द्वारा कोई सड़क, खरंजा, नाली एवं पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है । समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री ने कार्रवाई का विधायक को आश्वासन दिया । विधायक मंजू सिवाच ने कहा कि शिघ्र ही क्षेत्र में हर घर बिजली से रोशन किया जाएगा ।
IBN 24x7news
शिघ्र ही हर घर को बिजली से रोशन किया जाएगा- विधायिका
मोदीनगर ।विधायक डॉ मंजू सिवाच द्वारा लखनऊ में पहुँच कर शासन के अधिकारियों से मोदीनगर क्षेत्र में विकसित नयी कालोनियों में बिजली से संबंधित परेशानियों को उनके समक्ष रखा और कहा कि जो नयी कालोनियां विकसित हुई हैं उन कालोनियों में विधुत विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं दिये गये हैं । विधायक मंजू सिवाच ने यह भी अवगत कराया कि इस प्रकार की लगभग बीस- बाइस कालोनियां है ।
विधायक डॉ मंजू सिवाच ने उ0प्र0 सरकार के नगर विकास मंत्री से मिल कर अवगत कराया कि नयी कालोनियों में नगर पालिका परिषद द्वारा कोई सड़क, खरंजा, नाली एवं पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है । समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री ने कार्रवाई का विधायक को आश्वासन दिया । विधायक मंजू सिवाच ने कहा कि शिघ्र ही क्षेत्र में हर घर बिजली से रोशन किया जाएगा ।

No comments:
Post a Comment