*हरैया ब्लाक और महाराजगंज ब्लॉक में सैकड़ों सरकारी नलकूपों में लगा ताला* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 4, 2017

*हरैया ब्लाक और महाराजगंज ब्लॉक में सैकड़ों सरकारी नलकूपों में लगा ताला*

रिपोर्टर - विमल कुमार दुबे
 Ibn24x7news

सगड़़ी तहसील के हरैयॉ ब्लाक मे और महराजगंज ब्लाक मे कई दर्जन गॉवो मे लगा सरकारी नलकूप किसानो के लिए
वरदान के बजाय अब मात्र अभिशाप बन गये यह सरकारी नलकूप प्रथम पंचवर्षीय परियोजना 1954मे लागू हुई किसानो कि फसलो की सिचाई के लिऐ नलकूप लगाए गये लेकिन बिभागीय लापरवाही के चलते यह योजना सिचाई कि कुछ ही सालो मे फलाफ होने लगी धीरे धीरे और देखते ही देखते दोनो ब्लाक मे लगे सरकारी नलकूप इस समय खुद पानी को तरस रहे है तो किसानो कि फसलो की क्या प्यास बुझाऐगे क्षेत्रीय किसानो का कहना है की नलकूप पर तैनात कर्मचारीयो को कई बार अवगत करा दिया गया कि नलकूप खराब पडे़ है सिचाई बाधित हो रही है हर साल हजारो हजारो एकड़ फसल धान गेहु कि सिचाई के अभाव मे सुख जाती है की समस्यॉ से अवगत कराने के बाद से भी नही हल निकला तो क्षेत्र के किसानो ने कई बार लिखित व मौखिक सिकायत नलकूप खराब होने कि सुचना एसडीओ के साथ तहसील दिवस पर लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया किसानो ने लेकिन मात्र आस्वाशन ही मिला लेकिन समस्यॉ का हल अब तक नही हुआ सालो साल से पडे़ यह सरकारी नलकूप अब साशन प्रसाशन को तो मुह चिडा़ ही रहा है लेकिन वही पर अपने आप पर भी ऑशु बहा रहा है तुरकौली सोन खौजौली बनकटा बनावे हरैयॉ सपहापाठक मसुरियापुर मानिकपुर हैदराबाद नैनिजोर बेलहीयॉ रोशनगंज निबिहवा बेलकुण्डा करखिया चपरी महाजीसिधवारा महराजगंज देवाराजदिद अमानी सरदहा शिवपुर सहदेवगंज कुढ़ही सहदेवगंज आदि क्षेत्रो मे लगे सरकारी नलकूपो की दसा बिलकुल दैनिय बनी हई है वही पर किसानो का कहना है की कुछ तो नलकूप अपने स्थापना काल से कुछ ही दिन बाद से ही खराब चल रहे है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here