आँगनवाणी कार्य कत्रियो की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल आरम्भ,दिया मांगपत्र - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, October 24, 2017

आँगनवाणी कार्य कत्रियो की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल आरम्भ,दिया मांगपत्र

संवाददाता- मो0 आलम
ibn24x7news भेलसर फैजाबाद

भेलसर(फ़ैज़ाबाद)आंगनवाणी कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 22 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल आरम्भ कर दी है। आज रुदौली क्षेत्र की आंगनवाणी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी रुदौली गिजेश चैधरी से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 
भाजपा सरकार द्वारा 120 दिन के भीतर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को सम्मानजनक मानदेय दिए जाने की घोषणा की गई थी।  लेकिन यह  घोषणा पूरी नहीं हुई और न ही उनकी अन्य समस्याओं पर ध्यान दिया गया।  वर्तमान में सभी आंगन वाणी केंद्रों पर बच्चों के लिए वजन मशीन नहीं है।  वहीं  पोषण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए कोई बजट की व्यवस्था नहीं है तथा  आंगनवाणी केंद्रों पर टाट पट्टी व कुर्सी तक नहीं है।  आंगनवाड़ी केंद्रों को आने वाला प्रत्येक मद का उन्हें धन नहीं दिया जाता।  केंद्र सरकार  ने जितना पैसा अनुमन्य किया है। वह धनराशि आंगनवाणी केंद्रों को उपलब्ध नहीं कराई जाती।  संगठन ने मुख्यमंत्री से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 15 हजार  व मिनी आंगनवाणी को 10 हजार मानदेय दिए जाने तथा  श्रम कानून एक्ट  में दर्ज  आंगनवाणी संघ को मान्यता देने और हर तीसरे महीने आंगनवाणी संघ से समस्या सुनकर  त्वरित समाधान की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दिया है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में संगठन के नेता रणवीर सिंह,  सरोज सिंह,   गिरिराज सिंह, पूनम सिंह  व कुसुम गौड़ आदि शामिल थे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here