रिपोर्ट मो0 आलम शेख के साथ अब्दुल जब्बार ibn24x7news
भेलसर(फैजाबाद)पटरंगा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बाकरपुर पेट्रोल पम्प पर एक मासूम लड़की अपने माँ बाप से विछड कर लावारिश अवस्था मे खड़ी होकर रोती रही।इस मासूम लड़की पर लालपुर गांव निवासी समाजसेवी देव रावत की नजर पड़ी।उन्होंने इसकी सूचना हल्का सिपाही राकेश पटेल को दी।सूचना मिलते ही सिपाही तत्काल मौके पर पहुंचे।और लड़की के मां बाप को खोजने के लिये चौपाल परिवार सहित शोशल मीडिया का सहारा लेते सिपाही व सामाजसेवी ने तत्काल मासूम लड़की की फोटो शोशल मीडिया पर वायरल की।
दूसरी ओर बच्ची की खोजबीन में जुटे परिजनों को किसी ने फोन कर सूचना दी।और लगभग दो घंटे के अंदर ही मां बाप बाकरपुर से सीधे पटरंगा थाने पहुंचे।और इस प्रकार से सिपाही व हिन्दू वाहिनी के नेता देव रावत की सक्रियता से शोशल
मीडिया के जरिये दो घंटे के अंदर ही मासूम लड़की अपनी माँ की गोद मे पहुंच गई।कांस्टेबल राकेश पटेल ने बताया मासूम लड़की पटरंगा थाना क्षेत्र के बरगदी गांव के निवासी है।जिसके पिता राम उजागिर व माता थाने में पहुंच अपनी बेटी को सुपुर्दगी में लिया है।
भेलसर(फैजाबाद)पटरंगा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बाकरपुर पेट्रोल पम्प पर एक मासूम लड़की अपने माँ बाप से विछड कर लावारिश अवस्था मे खड़ी होकर रोती रही।इस मासूम लड़की पर लालपुर गांव निवासी समाजसेवी देव रावत की नजर पड़ी।उन्होंने इसकी सूचना हल्का सिपाही राकेश पटेल को दी।सूचना मिलते ही सिपाही तत्काल मौके पर पहुंचे।और लड़की के मां बाप को खोजने के लिये चौपाल परिवार सहित शोशल मीडिया का सहारा लेते सिपाही व सामाजसेवी ने तत्काल मासूम लड़की की फोटो शोशल मीडिया पर वायरल की।
दूसरी ओर बच्ची की खोजबीन में जुटे परिजनों को किसी ने फोन कर सूचना दी।और लगभग दो घंटे के अंदर ही मां बाप बाकरपुर से सीधे पटरंगा थाने पहुंचे।और इस प्रकार से सिपाही व हिन्दू वाहिनी के नेता देव रावत की सक्रियता से शोशल
मीडिया के जरिये दो घंटे के अंदर ही मासूम लड़की अपनी माँ की गोद मे पहुंच गई।कांस्टेबल राकेश पटेल ने बताया मासूम लड़की पटरंगा थाना क्षेत्र के बरगदी गांव के निवासी है।जिसके पिता राम उजागिर व माता थाने में पहुंच अपनी बेटी को सुपुर्दगी में लिया है।
No comments:
Post a Comment