एकता का मिसाल बड़हरिया में छठ घाटो की सफाई में लगे मुस्लिम युवक - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 23, 2017

एकता का मिसाल बड़हरिया में छठ घाटो की सफाई में लगे मुस्लिम युवक

रिपोर्ट नितेश कुमार
 ibn24x7news सिवान बिहार 

हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के सदस्यों ने सोमवार को बड़हरिया प्रखंड के यमुना गढ़ स्थित छठ घाट की सफाई करवाई साथ ही छठ के सिरसोभता की रंगाई-पुताई भी करवाई
लोकआस्था के महापर्व छठ को धूमधाम और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की पहल का सभी तरफ प्रसंसा हो रही है।
हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के सदस्य बड़हरिया, लौवान, कुवाही, पड़रौना, हरदिया, नवलपुर, सुंदरी-सुंदरपुर, लकड़ी दरगाह, भलुआ, सुरहिया, पहाड़पुर,सदरपुर, तीन भेड़िया, कुड़वा सहित अन्य गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर छठ पूजा स्थलों और छट प्रतिमाओं की मरम्मत, सफाई, रंग-रोगन, और छठ घाट की सजावट और रोशनी के लिए जनरेटर की ब्यवस्था करने में दिलो-जान से जुट गए हैं।
बड़हरिया प्रमुख सुबुक तारा खातुन के प्रतिनिधि सह जदयू प्रदेस महासचिव अमीरुल्लाह सैफी और भाजपा नेता डॉ0 अनिल कुमार गिरी ने संयुक्त रूप से कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के सदस्यों के द्वारा यह सफाई अभियान प्रखण्ड के सभी छठ घाटो तक छठ पूजा के दिन तक चलता रहेगा।नेता द्वय ने कहा कि आपसी भाई चारा को बढ़ाने और खुशनुमा माहौल बनाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के सदस्य हमेशा काम करेंगे।

बड़हरिया में पहली बार आस्था के आगे जाति ,संप्रयदाय का कोई मुद्दा नहीं रहा।सभी धर्मों के सम्मान देने वाले लोग आस्था के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
इस क्रम में हिदू-मुस्लिम एकता मंच के लोगे ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर यमुना गढ़ छठ पूजा स्थल और छट घाट के अलावे अन्य घाटो की ठीक-ठाक किया।
सफाई में जिला पार्षद ज़ुल्फ़िकार अहमद मिट्ठू बाबू,आजाद हासमी,नन्हे खान ,राजबल्लभ गिरी,अमीरुल्लाह सैफी, ऐनुल सैफी, डॉ0 अनिल कुमार गिरी,डॉ0 सचिता नन्द गिरी,प्रो0 नरेंद्र गिरी,अनुरंजन मिश्र,प्रदीप सिंह ,रविन्द्र यादव,तारकेश्वर शर्मा,राजेश शर्मा,भर्ती सिंह,मनोज प्रसाद, कैलास प्रसाद,संजय साह, सुरेंद्र साह, वीरेंद्र साह, विकास समेत सैकडों लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here