देवरिया - उगते सूर्य को ब्रती महिलाओ ने दिया सुर्य देव को अर्घ - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, October 27, 2017

देवरिया - उगते सूर्य को ब्रती महिलाओ ने दिया सुर्य देव को अर्घ

रिपोर्ट ibn24x7news देवरिया 

देवरिया - जिले के सलेमपुर, भाटपार  रुद्रपुर  बरहज  पथरदेवा  सहित सभी छठ घाटों  पर  व्रती महिलाओं ने सुबह  उगते सूरज को  अर्घ दिया, श्रद्धा और भक्ति का प्रतिक सूर्य उपासना का पर्व सूर्यषष्ठी पर महिलाओ ने 24 घंण्टे का निर्जला व्रत रख कर नगर के विभिन्न नदि घाटो पर सायं काल अस्ताचल सूर्य को अर्घ देकर पुनः दुसरे दिन उगते सूर्य को 

अर्घ देकर नगर के छठ घाट ,गोला घाट,नवलपुर घाट, रानी घाट, नदावरपुल,पयासीघाट,शंकर नगर,बड़वा टोला घाट,मठियाटोला, जिरासोघाट, खुखुन्दू, बैकुण्ठपुर, भटनी, भागलपुर, चनुकी घाट, आदि स्थानो पर ब्रती महिलाओ के साथ साथ कुछ पुरूष वर्ग के लोगो ने भी छठ पर्व का व्रत रख कर उपासना के साथ ही अस्ताचलसूर्य व उगते सूर्य को अर्घ दे कर पुत्र ,पति सहित परिवार के मंगल की कामना के साथ व्रत को शान्ती पूर्वक नगर के गंण्डक नदि के घाटो पर 

भिन्न, भिन्न टोलियो मे एकत्रीत होकर मंगल, व देवी गितो के साथ व्रत को पूर्ण कर शुवह  सूर्य  कोअर्घ देकर अपने घरो को वापस लौट आयी इस अवसर पर नगर के प्रत्येक मुहल्लो के नव युवको द्वारा वढ़ चढ़ कर नदि घाट की साफ सफाई तथा चाय का स्टाल  आदि लगाकर व्रतीयो का खूब सत्कार किया इस अवसर पर नगर के संम्भ्रांत लोगो के आलावा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियो को लोगो के चरणो मे हर जगह लिपटते देखा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here