रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च लौरिया प्रखंड ग्राम जमुनिया पंचायत महुअवा में पूर्व कला संस्कृति मंत्री बिहार सरकार तथा भोजपुरी जगत के स्टार गीतकार और वर्तमान लौरिया विधायक श्री विनय बिहारी जी हमारे कार्यक्रम में जमुनिया पहुंचे और
मुझे भी आशीर्वाद दिए बताते चलें कि स्वरांजलि लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा ग्राम जमुनिया पंचायत महुअवा प्रखंड लौरिया में छठ पर्व के मौके पर आयोजित हमारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाल्मीकि नगर सांसद श्री सतीश चंद्र
दुबे और विशिष्ट अतिथि श्री विनय बिहारी थे इस मौके पर समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा अध्यक्ष श्री शंभू तिवारी समाज सेवी श्री राधेश्याम मिश्रा ग्राम पंचायत राज भवरवा की मुखिया श्रीमती बाला देवी का मुख्य रूप से विशेष सहयोग रहा
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में गोरखपुर की गायिका रेनू पांडे चर्चित कलाकार डी आनंद दिल्ली की नायिका अंजलि लखनऊ की अदाकारा कशिश एवं पूर्वांचल के कई लोकप्रिय कलाकार बिहार के कई कलाकार भाग लिए छठी मैया की जय जयकार से जमुनिया छठ घाट गुंजायमान रहने के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर के आयोजको परिवार को भी बहुत
खुशी हुई ।उन्होंने कहा कि आप मित्रों का स्नेह आशीर्वाद बना रहे ताकि हम सभी जगहों से भी सफलता प्राप्त करके लौटे।
प.च लौरिया प्रखंड ग्राम जमुनिया पंचायत महुअवा में पूर्व कला संस्कृति मंत्री बिहार सरकार तथा भोजपुरी जगत के स्टार गीतकार और वर्तमान लौरिया विधायक श्री विनय बिहारी जी हमारे कार्यक्रम में जमुनिया पहुंचे और
मुझे भी आशीर्वाद दिए बताते चलें कि स्वरांजलि लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा ग्राम जमुनिया पंचायत महुअवा प्रखंड लौरिया में छठ पर्व के मौके पर आयोजित हमारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाल्मीकि नगर सांसद श्री सतीश चंद्र
दुबे और विशिष्ट अतिथि श्री विनय बिहारी थे इस मौके पर समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा अध्यक्ष श्री शंभू तिवारी समाज सेवी श्री राधेश्याम मिश्रा ग्राम पंचायत राज भवरवा की मुखिया श्रीमती बाला देवी का मुख्य रूप से विशेष सहयोग रहा
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में गोरखपुर की गायिका रेनू पांडे चर्चित कलाकार डी आनंद दिल्ली की नायिका अंजलि लखनऊ की अदाकारा कशिश एवं पूर्वांचल के कई लोकप्रिय कलाकार बिहार के कई कलाकार भाग लिए छठी मैया की जय जयकार से जमुनिया छठ घाट गुंजायमान रहने के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर के आयोजको परिवार को भी बहुत
खुशी हुई ।उन्होंने कहा कि आप मित्रों का स्नेह आशीर्वाद बना रहे ताकि हम सभी जगहों से भी सफलता प्राप्त करके लौटे।
No comments:
Post a Comment