रिपोर्ट दिवाकर कुमार
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
लम्बित वेतन भुगतान मामले को ले TSUNSS (गोपगुट) मिला विभाग एवं शिक्षा मंत्री से
माननीय शिक्षा मंत्री, बिहार के घोषणा के बावजूद भी अब तक सूबे के नियोजित शिक्षकों को उनके लम्बित वेतन का भुगतान नही होने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है !
इसको लेकर कल 23/10/2017 को TSUNSS बिहार (गोपगुट) का प्रतिनिधि मंडल लम्बित D.EL.ED परीक्षा कराने हेतू बोर्ड कार्यालय जाने के बाद निदेशक प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्रधान सचिव सहित शिक्षा मंत्री से मिल
जोरदार तरीके से बात रखी एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए शिक्षकों की व्यथा सुनाई !
भुगतान ना होने पर शिक्षा मंत्री नें दुख जताते हुए पर्सनल सेक्रेटरी, आला अफसर को तलब किया ।
बकौल आप्त सचिव भुगतान सम्बन्धी संचिका भेजी जा चुकी है फिर भी अबतक वेतन नही हुआ कहाँ फँसा है मामला देखी जा रही है !
संघीय शिक्षक प्रतिनिधियों नें कहा - यदि अविलम्ब भुगतान नही हुआ तो मूल्यांकन का बहिष्कार करते हुए आंदोलन हेतू संघ बाध्य होगा !
शिक्षकों ने कहा -सरकार हमें ससमय सम्मानजनक वेतन ना देकर हमारा आर्थिक मानसिक शोषण कर रही है !
शिक्षकों को नियमित/ ससमय भुगतान ना होने से मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है !
पर्व त्योहार में भी अपने ही मेहनताना /वेतन के लिए विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है जो कि शर्मनाक एवं निंदनीय है ! सरकार, विभाग को इस पर गम्भीरता से विचार करते हुए ससमय भुगतान करने हेतू उचित पहल करनी चाहिए !
एक तरफ़ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात की जा रही है लेकिन वही दुसरी ओर शिक्षक सरकारी उदासीनता से स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहें हैं !
प्रतिनिधि मंडल में TSUNSS बिहार (गोपगुट) के प्रदेश सचिव अमित कुमार, सैयद शाकिर इमाम, प्रदेश प्रवक्ता सह पo चo जिला प्रभारी अश्विनी पाण्डेय, सीतामढ़ी के सर्वेश कुमार, नितेश कुमार, देवव्रत कुमार, एवं पश्चिम चम्पारण के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार "राउत" शामिल रहें !
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
लम्बित वेतन भुगतान मामले को ले TSUNSS (गोपगुट) मिला विभाग एवं शिक्षा मंत्री से
माननीय शिक्षा मंत्री, बिहार के घोषणा के बावजूद भी अब तक सूबे के नियोजित शिक्षकों को उनके लम्बित वेतन का भुगतान नही होने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है !
इसको लेकर कल 23/10/2017 को TSUNSS बिहार (गोपगुट) का प्रतिनिधि मंडल लम्बित D.EL.ED परीक्षा कराने हेतू बोर्ड कार्यालय जाने के बाद निदेशक प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्रधान सचिव सहित शिक्षा मंत्री से मिल
जोरदार तरीके से बात रखी एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए शिक्षकों की व्यथा सुनाई !
भुगतान ना होने पर शिक्षा मंत्री नें दुख जताते हुए पर्सनल सेक्रेटरी, आला अफसर को तलब किया ।
बकौल आप्त सचिव भुगतान सम्बन्धी संचिका भेजी जा चुकी है फिर भी अबतक वेतन नही हुआ कहाँ फँसा है मामला देखी जा रही है !
संघीय शिक्षक प्रतिनिधियों नें कहा - यदि अविलम्ब भुगतान नही हुआ तो मूल्यांकन का बहिष्कार करते हुए आंदोलन हेतू संघ बाध्य होगा !
शिक्षकों ने कहा -सरकार हमें ससमय सम्मानजनक वेतन ना देकर हमारा आर्थिक मानसिक शोषण कर रही है !
शिक्षकों को नियमित/ ससमय भुगतान ना होने से मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है !
पर्व त्योहार में भी अपने ही मेहनताना /वेतन के लिए विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है जो कि शर्मनाक एवं निंदनीय है ! सरकार, विभाग को इस पर गम्भीरता से विचार करते हुए ससमय भुगतान करने हेतू उचित पहल करनी चाहिए !
एक तरफ़ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात की जा रही है लेकिन वही दुसरी ओर शिक्षक सरकारी उदासीनता से स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहें हैं !
प्रतिनिधि मंडल में TSUNSS बिहार (गोपगुट) के प्रदेश सचिव अमित कुमार, सैयद शाकिर इमाम, प्रदेश प्रवक्ता सह पo चo जिला प्रभारी अश्विनी पाण्डेय, सीतामढ़ी के सर्वेश कुमार, नितेश कुमार, देवव्रत कुमार, एवं पश्चिम चम्पारण के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार "राउत" शामिल रहें !


No comments:
Post a Comment