अम्बेडकरनगर में सड़क पर बने पोल का ढक्कन टूटा, बन सकता है किसी के लिए मुसीबत - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 28, 2017

अम्बेडकरनगर में सड़क पर बने पोल का ढक्कन टूटा, बन सकता है किसी के लिए मुसीबत

रिपोर्ट - विमल कुमार दूबे ibn24x7news मंडलाध्यक्ष फैज़ाबाद

अम्बेडकर नगर। अकबरपुर मुख्यालय के की सड़कों के किनारे डाले गए अंडर वायर का टूटा हुआ पोल का ढक्कन कभी भी किसी की समस्या का बहुत बड़ा कारण बन सकता है जिसको सही कराया जाना अति आवश्यक है जिले की गड्ढा युक्त सड़के यातायात के समय जिलेवासियों तथा अन्य जगह से आने वाले यात्रियों की जान की जोखिम कब बन जाएं इसका कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि कहीं सड़क में खुद ब खुद बनने वाले गड्ढे तो कहीं किसी कंपनी द्वारा फैलाए

गए अंडर वायर के पोला का टूटा हुआ ढक्कन आखिर जिम्मेदारों की निगाह इस पर क्यों नहीं पड़ती कि किसी दुर्घटना होने से पहले इन रास्तों को सही कर लिया जाय। ज्ञातव्य हो कि फैज़ाबाद रोड स्थित राजेश वस्त्रालय के ठीक सामने बने
पोल का 4 दिन से टूटा हुआ ढक्कन कब किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दिल दे कुछ कहा नहीं जा सकता। इस टूटे हुए पोल में लगी हुई लोहे की चद्दरें खुल जाने के के कारण किसी भी बड़ी भारवाहक गाड़ी का टायर भी कट सकता है

जिसके बाद होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। वही इसी रोड पर तहसील की तरफ आने पर यूनानी दवाखाना के सामने भी ठीक इसी प्रकार की स्थिति है। अगर समय रहते इन पोल की मरम्मत न कराई गई तो कभी भी दुर्घटना घटी सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here