संवाददाता-मो0 आलम के साथ डॉक्टर मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
Ibn24x7news
फैज़ाबाद:;-पटरंगा थाना क्षेत्र में आज प्रतिमा विसर्जन हेतु ट्रैक्टर ट्रालियों पर लदी प्रतिमाओं का काफिला पूरे हर्षोल्लास के साथ निकल रहा था कि मखदूमपुर गांव के निकट रानीबाजार के पास जैसे ही जुलूस पहुंचा तभी प्रतिमा के साथ चल रहे रानीबाजार निवासी मल्हू प्रसाद निषाद पुत्र भगौती प्रसाद उम्र लगभग60 वर्ष अचानक ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर उसकी चपेट में आ गए।जिसे परिजनो सहित पुलिस ने आनन फानन में गंभीर हालत में मवई चौराहा स्थित एक प्राइवेट नरसिंह होम में लेकर गए।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर सीओ धनन्जय कुशवाहा एसडीएम गिरिजेश चौधरी थाना प्रभारी शमशेर सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्मार्टम के लिये जिला फैज़ाबाद भेज दिया।
No comments:
Post a Comment