बहु ने लगाया अपने ही सास पर मारपीट का आरोप - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 30, 2017

बहु ने लगाया अपने ही सास पर मारपीट का आरोप

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण

प.च बगहा 2 डुमवलिया गांव में सम्पत्ति विवाद को लेकर एक महिला को उसके ही सास, ससुर व देवर ने जबरन हाथ-मुंह बांधकर मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से उसके दोनों हाथों के नसों को काट दिया है। महिला का इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है। घटना बगहा शहर स्थित पठखौली पुलिस ओपी के डूमवलिया मुहल्ला की है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

पीड़िता अनामिका सिंह उर्फ़ गूंजा सिंह पति चन्दन सिंह के अनुसार वह अपने सास-ससुर के कहने पर व्यापार के लिए
अपने देवर अमित कुमार को अपना गहना बेचकर चार लाख रुपया दिए थे। पीड़िता को सास ससुर के द्वारा पैसा वापस करने का आश्वासन भी दिया गया था। जब उसने पैसे की मांग की तो उसके साथ बराबर मारपीट और झगड़ा की जाती थी। वहीं रविवार सुबह फिर उसके द्वारा जब पैसे की मांग की गई तो सास अंजू देवी, ससुर अवधेश सिंह और देवर अमित कुमार द्वारा उसके हाथ मुंह को बांधकर बाल पकड़कर घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले जाकर जान से मार देने की नियत से पीड़िता के दोनों हाथों की नस काट दिया।

 हो-हल्ला होने और उसके पति के पहुंचने के बाद उन्होंने उसे छोड़ दिया। पति चन्दन सिंह उसे बगहा अनुमण्डलीय अस्पताल ले गया। डाॅ एस.पी अग्रवाल ने बताया की पीड़िता का नस पूरी तरह से कटी नहीं थी, नहीं तो एक अनहोनी घटना घट सकती थी। प्राथमिक उपचार के बाद खून का बहना रोक दिया गया है। अनामिका की हालत अब ठीक है। पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया की उक्त मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। और जल्द हीआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here