राजधानी पटना में पटना पुलिस दिखी मुस्तैद - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, October 26, 2017

राजधानी पटना में पटना पुलिस दिखी मुस्तैद

रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना बिहार

 लोकआस्था का महानपर्व कहा जाने वाला छठ का आज पहला अर्ध्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन हुआ l वही आपको बताते चले की पटना पुलिस इस पर्व को लेकर काफी सतर्क है l पटना के एसएसपी श्री मनु महाराज खुद ही इस पर्व की मॉनिटरिंग कर रहे है वही एसएसपी और डीएम खुद ही जगह जगज घाटो
पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही वो अपने पदाधिकारियो की भी जांच कर रहे थे की जिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जहा की गयी है वहां वो मौजूद है या नही l
बिहार के मुख्यमंत्री ने भी आज दीघा घाट से लेकर गायघाट तक स्टीमर द्वारा भ्रमण कर लोगो को छठ की शुभकामना दी l आज भगवान् सूर्य को डूबते हुए अर्ध्य दिया जाता है वही कल भगवान् सूर्य को उगते हुए अर्ध्य दिया जायेगा और साथ ही साथ इस लोकआस्था के महापर्व का भी समापन हो जायेगा l पटना पुलिस हर एक पॉइंट पर चौकसी बरत रही है l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here