दूसरे दिन वार्ड सभासदपद के लिए आज 41 नामांकनपत्रों सहित अबतक कुल 76 नामांकन पत्रों की बिक्री - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 30, 2017

दूसरे दिन वार्ड सभासदपद के लिए आज 41 नामांकनपत्रों सहित अबतक कुल 76 नामांकन पत्रों की बिक्री

रिपोर्ट ibn24x7news गोरखपुर


 कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत पीपीगंज के निकाय चुनावकार्यक्रम के दूसरे   दिन वार्ड सभासदपद के लिए आज41  नामांकनपत्रों सहित अबतक कुल 76 नामांकन पत्रों की बिक्री  व अध्यक्षपद हेतु आज 06 नामांकन  सहित अब कुल 08 नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही आज वार्ड सभा सद के05 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये. अध्यक्ष पद पर आजकोई नामांकन नहीं हुआ.

 निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी /उपजिलामजिस्ट्रेट अमरेन्द्र वर्मा एवं तहसीलदार मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी ने
संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशो का सभी प्रत्याशियों को हर हाल मे पालन करने कोकहा गया है यदि किसी प्रत्याशी की शिकायत मिली तो जांच कर तत्कालविधिक कारवाई कराई जायेगी I


 प्रदेश निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल गोरखपुर विकास प्राधिकरण में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 5 जून का समीक्षा करने के बाद हम गोरखपुर पहुंचे हैं जिसमें गोरखपुर सबसे बढ़िया चुस्त-दुरुस्त डॉक्टर गोरखपुर की है चुनाव में छोटी सी छोटी घटना को तत्काल कार्रवाई किया जाए नहीं तो छोटी घटना बड़ी घटना में तब्दील हो जाती है जिले में जितने भूत है उसका 10% बूथ अतिसंवेदनशील है व्यापारियों को कोई परेशान नहीं करेगा अपना पैसा बैंक में आसानी से ले जा कर जमा कर सकते हैं I

 के नाम पर कोई किसी को परेशान नहीं करेगा निर्वाचन आयुक्त ने यह भी कहा कि प्रत्याशियों की खर्च सीमा हमने बढ़ा दिया है लेकिन जमानत राशि नहीं बढ़ाई है यह हमसे चूक हुई है क्योंकि यह सरकार का काम है हम ने सरकार को प्रपोजल बनाकर नहीं भेजा इसलिए जमानत राशि नहीं बढ़ाई गई  चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जाएगा शराब की दुकानें मतदान एवं मतगणना के दिन बंद रहेंगी लेखपाल हड़ताल पर हैं अगर किसी प्रत्याशी को किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो तहसीलदार गोरखपुर से बनवा सकते हैं जिलाधिकारी गोरखपुर ने तहसीलदार को आदेश दे रखा है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here