छठ महापर्व को लेकर मलकौली वार्ड 2 को दुल्हन की तरह सजाया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 25, 2017

छठ महापर्व को लेकर मलकौली वार्ड 2 को दुल्हन की तरह सजाया

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news
बगहा:-प.च.

बगहा:-प.च आज बगहा नगर के बजरंगबली पूजा समिति मलकौली बगहा 2 के सदस्यों द्वारा छठ महापर्व को लेकर मलकौली वार्ड 2 को  दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुख्य मार्ग के किनारे पड़ने वाले पेड़ों और विद्युत पोलों को पूरी तरह पेंट कर दिया गया है ।रास्ते की सफाई और भराई भी की गई है। इस कार्य में जिन लोगों का प्रमुख सहयोग रहा इस
प्रकार है:-- मैं यह भी सूचित करना चाहता हूं कि 5:00 बजे भोर में गांव में डूगडूगी की बजाई गई ।डुगडुगी बजते ही समिति के कार्यकर्ता आ पहुंचे । मलखौली वार्ड नंबर 2 से घाट तक झाडू कुदाल टोकरी पुताई करने वाले सामान लेकर सभी अपने कार्य में लग गए ।समिति के सदस्यों का नाम इस प्रकार है विशिष्ट अतिथि अजय मोहन गुप्ता:- वार्ड कमिश्नर दो अध्यक्ष :-निप्पू  कुमार पाठक उपाध्यक्ष :-सुमन कुमार पांडे सचिव :-मणि यादव उपसचिव :- श्री मधुसूदन यादव संयुक्त सचिव :-रवि यादव इसके अलावे खोभारी बारी, राजन पाठक, भूषण बारी, कैलाश साह, मैनेजर साह  ,मुकुंद बारी ,लल्लन यादव ,प्रभु बैठा ,प्रभु शर्मा ,राजन पाठक विनय उर्फचंदन दुबे ,धीरज पांडे सोधन  यादव, राजू यादव ,सिकंदर विनय मंकेश आदि अन्य लोग उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here