*प्रेस नोट दिनांक* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, September 26, 2017

*प्रेस नोट दिनांक*

*26.09.2017*-जनपदीय पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

*गिरफ्तारी वांछित*
*1-थाना चिलुआताल* में मु0अ0सं0 471/17 धारा 379,411 भादवि में वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र जगदीश व विदेश उर्फ किशन निषाद पुत्र लक्ष्मन निषाद, निवासीगण-भगवानपुर बिचयीपुर टोला, थाना-चिलुआताल जनपद-गोरखपुर को चोरी के 01 लाख रू0- के साथ पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
*2-थाना तिवारीपुर* में मु0अ0सं0 251/17 धारा 507 भादवि व 66ब,67अ आईटी अधिनियम में वांछित अभियुक्त अनिल यादव पुत्र राममिलन यादव, निवासी-तुर्कवलिया, थाना-तिवारीपुर जनपद-गोरखपुर को   पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।


आबकारी अधिनियम के तहत की गयी गिरफ्तारी
*1-थाना शाहपुर* में मु0अ0सं0 522/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त श्रवण सिंह पुत्र गुफ्तार सिंह, निवासी-बधिक टोला पादरी बाजार, थाना-शाहपुर जनपद-गोरखपुर को 40ली0 अबैध कच्ची शराब के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

 *शस्त्र अधिनियम के तहत की गयी गिरफ्तारी*
*1-थाना शाहपुर* में मु0अ0सं0 524/17 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम में अभियुक्त मुहम्मद सहनवाज आदिल पुत्र अख्तर हुसैन आदिल, निवासी-बौलिया रेलवे कलोनी, थाना-शाहपुर जनपद-गोरखपुर को 1 अदद नजायज चाकू के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

*जूआ अधिनियम के तहत की गयी गिरफ्तारी*
*1-थाना उरूवा बाजार* में मु0अ0सं0 117/17 धारा 13 जूआ अधिनियम में अभियुक्त 1.राशिद पुत्र अली अब्बास, 2.अनिल अग्रहरी पुत्र लालचन्द, निवासीगण-उरूवा बाजार 3.प्रहलाद यादव पुत्र बालगोविन्द, निवासी-बेलासपुर थाना-उरूवा बाजार, 4.सचिन चौहान पुत्र चौथी चौहान, 5.संदीप पुत्र केशव, 6.शाहरूख पुत्र जब्बार अली, निवासीगण-घोचियारी, थाना-सिकरीगंज जनपद-गोरखपुर को 52 अदद ताश के पत्ते, 120 रू0- मालफण व 630 रू0- जमा तालाशी के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।


*गिरफ्तारी वारण्टी*
*1-थाना गोला* में मु0सं0 424/17 धारा 210,211,419,420,467,468,471 भादवि में वारण्टी प्रभु पुत्र स्व0 महगू हरिजन, निवासी-बनहरही, थाना-गोला जनपद-गोरखपुर, को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
*2-थाना राजघाट* में मु0सं0 305/15 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम में वारण्टी रोहित डोम पुत्र राजकुमार डोम, निवासी-बसन्तपुर, थाना-राजघाट जनपद-गोरखपुर, को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
*3-थाना तिवारीपुर* में मु0सं0 63/12 धारा 138 एनआई अधिनियम में वारण्टी आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 इकरामुल हक, निवासी-इलाहिबाग, थाना-तिवारीपुर जनपद-गोरखपुर, को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
                                                               

*मीडिया सेल*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*जनपद गोरखपुर।*

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here