(रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
IBN 24x7news
मेरठ जोन की पुलिस के लिए सरदर्द बना कुख्यात इनामी नीरज उर्फ चीता उर्फ गंजा उर्फ बाबा उर्फ पंडित पुत्र ओमपाल नि0 अट्टा चिंदौड़ी थाना रोहटा जिला मेरठ को एक पुलिस मुठभेड़ में उसके साथी कुख्यात सुनील पुत्र बीरसिंह नि0 जोया थाना भोजपुर गाज़ियाबाद को मय दो इंग्लिश पिस्तौल व भारी मात्रा में खोका कारतूस के एक इंडिका कार के गिरफ्तार किया। जिसको इनका साथी युधिस्ठर चला रहा था।
उपरोक्त दोनो बदमाशो पर 2 दर्जन अपहरण, हत्या और लूट के विभिन्न जनपदों के थानों में मुकदमे दर्ज है
पुलिस अधिकारियों की और से दोनों अभियुक्तों पर क्रमशः 12000-5000 रु का इनाम घोषित कर रखा है।
IBN 24x7news
मेरठ जोन की पुलिस के लिए सरदर्द बना कुख्यात इनामी नीरज उर्फ चीता उर्फ गंजा उर्फ बाबा उर्फ पंडित पुत्र ओमपाल नि0 अट्टा चिंदौड़ी थाना रोहटा जिला मेरठ को एक पुलिस मुठभेड़ में उसके साथी कुख्यात सुनील पुत्र बीरसिंह नि0 जोया थाना भोजपुर गाज़ियाबाद को मय दो इंग्लिश पिस्तौल व भारी मात्रा में खोका कारतूस के एक इंडिका कार के गिरफ्तार किया। जिसको इनका साथी युधिस्ठर चला रहा था।
उपरोक्त दोनो बदमाशो पर 2 दर्जन अपहरण, हत्या और लूट के विभिन्न जनपदों के थानों में मुकदमे दर्ज है
पुलिस अधिकारियों की और से दोनों अभियुक्तों पर क्रमशः 12000-5000 रु का इनाम घोषित कर रखा है।
No comments:
Post a Comment