गोरखपुर बाल अपचारी गृह सूरजकुंड से एक बदमाश फरार हो गया। वह बच्ची के साथ यौनाचार का आरोपी है। शिवपुर, गगहा का रहने वाला एक किशोर २८ अप्रैल को आईपीसी की धारा ३६३, ३६६ में बाल अपचारी गृह में निरूद्ध हुआ था। कल शाम को वह गणना के दौरान फरार पाया गया। बताया जाता है कि कल शाम चार बजे ड्यूटी की अदला बदली के समय वह गार्डों को चकमा देकर फरार हो गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। बता दें कि इससे पहले बाल अपचारी गृह महुई सुघरपुर में था। जहां से कुछ समय पहले ही आधा दर्जन बाल अपचारी फरार हो गए थे। जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया था। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से इस गृह को सूरजकुंड एरिया में शिफ्ट कर दिया गया था। इस संबंध में बाल अपचारी गृह के अधीक्षक के निर्देश पर कर्मचारियों ने अपचारी के भागने की लिखित सूचना तिवारीपुर पुलिस को दे दी है। पुलिस फरार अपचारी की तलाश कर रही है। तिवारीपुर एसओ संजय सिंह ने बताया कि लिखित सूचना मिली है, मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट
श्री राम शर्मा
Ibn24x7news
No comments:
Post a Comment