( रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
IBN 24x7news
मामला मोदीनगर के निवाड़ी का है जहां एक युवक ने एक बाइक किस्तो पर ली और क़िस्त जमा ना होने के कारण युवक बहुत ज्यादा परेशान था युवक ने अपनी बाइक किसी व्यक्ति को ₹6000 में बेच दी और रच डाली अपने साथ लूट की वारदात युवक ने पहले 100 नंबर पर कॉल की और पोलिस को बताया कि वह यहां पर खड़ा हुआ था और एक युवक आया उसने उसकी कनपटी पर तमंचा लगाया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया मगर पुलिस ने जांच शुरु की तो कुछ और ही पाया पुलिस ने पाया के युवक ने खुद ही अपनी बाइक किसी और को ₹6000 में बची दी थी और पुलिस ने जब बाइक बरामद की ओर पूछताछ की तो उसने बताया उसने कहा कि मैं किस्त जमा नहीं कर पा रहा था इसलिए मैंने यह कहानी रच डाली और इसलिए ताकि यह लूट का मुकदमा लिखवाकर मुझे इनश्योरेन्स कंपनी से क्लेम भी मिल सके
IBN 24x7news
मामला मोदीनगर के निवाड़ी का है जहां एक युवक ने एक बाइक किस्तो पर ली और क़िस्त जमा ना होने के कारण युवक बहुत ज्यादा परेशान था युवक ने अपनी बाइक किसी व्यक्ति को ₹6000 में बेच दी और रच डाली अपने साथ लूट की वारदात युवक ने पहले 100 नंबर पर कॉल की और पोलिस को बताया कि वह यहां पर खड़ा हुआ था और एक युवक आया उसने उसकी कनपटी पर तमंचा लगाया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया मगर पुलिस ने जांच शुरु की तो कुछ और ही पाया पुलिस ने पाया के युवक ने खुद ही अपनी बाइक किसी और को ₹6000 में बची दी थी और पुलिस ने जब बाइक बरामद की ओर पूछताछ की तो उसने बताया उसने कहा कि मैं किस्त जमा नहीं कर पा रहा था इसलिए मैंने यह कहानी रच डाली और इसलिए ताकि यह लूट का मुकदमा लिखवाकर मुझे इनश्योरेन्स कंपनी से क्लेम भी मिल सके

No comments:
Post a Comment