*पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना*
संवाददाता-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
Ibn24x7news
भेलसर(फैजाबाद) : रुदौली कोतवाली क्षेत्र में रुदौली तहसील गेट
के सामने बीती रात चोरों ने तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये
नगदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति पार कर दिया । जिसकी तहरीर दुकानों
के स्वामी ने कोतवाली पुलिस को दी है । ग्राम मेंहदौरा के पूरे शिवचरन निवासी
उत्तम कुमार की भेलसर चौराहा के पास रुदौली तहसील गेट के पास बैंक ऑफ इंडिया
शाखा भेलसर के बगल ऑन लाइन सेंटर की दुकान है । प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम
को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया । प्रातः उसे आसपास के लोगों ने सूचना दी कि
तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोर सामान उठा ले गए जिसमें तुम्हारी भी
शामिल है । दुकान पहुंचने पर देखा कि दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, आधार कार्ड सेट
सहित गल्ले में रखी 650 रुपये नगदी गायब थी । अज्ञात चोरों ने उसी रात को ही
बगल में स्थित ग्राम सिधौना निवासी नरसिम्हा की दुकान को भी अपना निशाना बनाया
जिसमें रखा तीन लैपटॉप, प्रिंटर, आधार कार्ड सेट सहित गल्ले में रखा दो हजार
रुपये नगद उठा ले गए इतने में चोरों का भला नहीं हुआ तो बगल में में स्थित
तीसरी उसी ग्राम के निवासी धर्मेन्द्र कुमार की दुकान के शटर का ताला तोड़कर दो
लैपटॉप, प्रिंटर, आधार कार्ड सेट सहित गल्ले में रखा एक हजार रुपये नगदी उठा
ले गए । बैंक ऑफ इंडिया शाखा भेलसर के प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने चोरी करने
से पहले ही बैंक गेट के सामने लगा सी सी टी वी कैमरे की केबल काट दी थी । मजे
की बात तो ये है कि जिस स्थान पर चोरी हुई है वहां से भेलसर पुलिस चौकी की
दूरी मात्र सौ मीटर ही है पुलिस सोती रह गई चोर लाखों का माल उड़ा ले गए । यही
नहीं सोमवार प्रदेश की बाल विकास एवम पुष्टाहार सचिव और जिले की नोडल अधिकारी
अनिता सी मेश्राम द्वारा तहसील का निरीक्षण लेकर तहसील के अधिकारी देर रात तक
तहसील में ही जुटे रहे । इस दौरान कर्मचारियों का आवागमन भी होता रहा फिर भी
चोरों पर किसी की नजर नहीं पड़ सकी ।
रुदौली कोतवाली प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर
कार्यवाई की जाएगी ।

No comments:
Post a Comment