एटा : ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। इसके लिये जहां लोगों ने बकरों की खूब खरीद-फरोख्त की, वहीं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है। पूर्वसंध्या पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया की अगुवाई में पैदल मार्च भी निकाला गया।
जिला प्रशासन द्वारा सफाई तथा पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दिनभर सफाई की जाती रही। नगर पालिका के सफाई कर्मियों की टीमें सड़कों के किनारे से गंदगी उठाती देखीं गईं। ईद को लेकर महिलाओं और बच्चों में उत्साह है। शहर में हाइवे पर शनिवार को अदा होने वाली ईद की नमाज के लिए शहरभर में लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं। इस बीच महंगाई का असर त्योहार पर साफ दिखाई दे रहा है, इसके बावजूद कुर्बानी की रस्म अदायगी में पीछे रहने वाला कोई नहीं।
वैसे तो पिछले 15 दिनों से ही जिले में बकरों की खरीद फरोख्त शुरू हो गई थी। 6 हजार से लेकर 25 हजार तक के बकरे बिके। अच्छे बकरों की बिक्री के लिए व्यापारी उन्हें दिल्ली और मुंबई की मंडी में ले गए। अलीगंज से आए रफ्फन मियां का कहना था कि अब तक वह 300 बकरे मुंबई में बेच चुके हैं। यह ऐसा मौका होता है, जब मंडी में काफी महंगे बकरे बिक जाते हैं। मारहरा के काफिल व जलेसर के आफाक का कहना था कि कुर्बानी से पहले तमाम मुस्लिम परिवारों के लिए अच्छी आमदनी देकर यह बकरे खुशियां देते हैं
मजिस्ट्रेटों की निगरानी बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिलेभर के इबादतगाहों पर शनिवार को ईद-उल-जुहा की नमाज अदा की जाएगी, इस दौरान यह मजिस्ट्रेट पूरी निगरानी रखेंगे।जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर के निर्देश पर संजीव ओझा तहसीलदार एटा को कोतवाली नगर।
रिपोर्ट - अनेश कुमार ibn24x7news ब्युरो चीफ एटा
No comments:
Post a Comment