*✍संवाददाता-मो0 आलम के साथ डॉक्टर शब्बीर की रिपोर्ट*
भेलसर फैज़ाबाद :;-रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अल्हवाना गांव से दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन हेतु गांव के आम नागरिकों व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांति पूर्वक अल्हवाना गांव से निकल कर विसर्जन हेतु हुई रवाना जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी धनन्जय सिंह कुशवाहा,कोतवाल जयवीर सिंह ,भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह सहित पुलिस के जवानो व ग्राम प्रधान मो,मुबारक ,मो,रईस, भारत लाल यादव,राम सूरत,मजहरुल हक भगवत दयाल यादव,रमेश कुमार, मो,शहबान , ,मो,दस्तगीर,असगर अली, उस्मान मो,अफजल,हनोमामन मौर्या,सहित तमाम ग्रामीणों की मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन हेतु रवाना हुई ।

No comments:
Post a Comment