( रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
IBN 24x7news
मेरठ:
सरुरपुर करनावल में हुअा मेरठ की एसटीएफ ने किया एनकाउंटर। एसपी एसटीएफ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जवाबी फायरिंग में मुकीम काला का छोटा भाई वसीम काला पुत्र मुस्तकीम निवासी मुजफ्फरनगर ढेर हो गया। हालांकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ के मुताबिक वसीम शहर के किसी डॉक्टर से रंगदारी वसूलने की फिराक में था। मृत बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के कई मुकदमे विभिन्न थानों में कायम हैं।
सहारनपुर में तनिष्क ज्वैलर्स में हुई दस करोड़ की डकैती के आरोपी कुख्यात मुकीम काला को कांधला कांड में गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। बताया जाता है कि मुकीम के जेल जाने के बाद उसका छोटा भाई वसीम काला गैंग की कमान संभाल रहा था। उस पर पचास हजार का इनाम था, जिसकी बढ़ौत्तरी की संस्तुति के लिए अधिकारियों द्वारा फाइल भेजी गई थी। पुलिस को वसीम के शव के पास से .32 बोर की पिस्टल और बाइक बरामद हुई है।
IBN 24x7news
मेरठ:
सरुरपुर करनावल में हुअा मेरठ की एसटीएफ ने किया एनकाउंटर। एसपी एसटीएफ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जवाबी फायरिंग में मुकीम काला का छोटा भाई वसीम काला पुत्र मुस्तकीम निवासी मुजफ्फरनगर ढेर हो गया। हालांकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ के मुताबिक वसीम शहर के किसी डॉक्टर से रंगदारी वसूलने की फिराक में था। मृत बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के कई मुकदमे विभिन्न थानों में कायम हैं।
सहारनपुर में तनिष्क ज्वैलर्स में हुई दस करोड़ की डकैती के आरोपी कुख्यात मुकीम काला को कांधला कांड में गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। बताया जाता है कि मुकीम के जेल जाने के बाद उसका छोटा भाई वसीम काला गैंग की कमान संभाल रहा था। उस पर पचास हजार का इनाम था, जिसकी बढ़ौत्तरी की संस्तुति के लिए अधिकारियों द्वारा फाइल भेजी गई थी। पुलिस को वसीम के शव के पास से .32 बोर की पिस्टल और बाइक बरामद हुई है।
No comments:
Post a Comment